शहनाज़ गिल (shehnaaz Gill) पूरे देश का क्रश हैं. उनकी सादगी और क्यूटनेस ही उनका सबसे बड़ा मेकअप है. वैसे तो पिछले कुछ सालों में सना काफ़ी बदल गई हैं. वो पहले से कहीं ज़्यादा फ़िट और ग्लैमरस हो चुकी हैं लेकिन उनकी क्यूटनेस वैसे की वैसी ही है.
शहनाज़ अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं वो भी सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान से. सना ने हाल ही में अपने इंस्टा पेज पर एक प्यारी सी नेचुरल पिक्चर शेयर की है जिसे फैंस काफ़ी पसंद कर रहे हैं. इसमें सना ने साइड पोज़ दिया है और उनके गालों का तिल काफ़ी हाईलाइट हो रहा है. सना ने बालों को भी ऐसे हाई बिखरे हुए बन में बांधा है. ये सुबह-सुबह की तस्वीर है जिसमें सना नो मेकअप लुक में हैं. ग्रीन टी शर्ट में होंठों पर उंगलियां राखकर जैसे वो कुछ सोच रही हैं. कैप्शन में उन्होंने गुड मॉर्निंग लिखा है.
सना का ये अंदाज़ फैंस को खूब भा रहा है और उनको ये तस्वीर सिद्धार्थ शुक्ला की याद दिला रही है. एक यूज़र ने लिखा- गोरे गोरे गालों पर काला काला तिल उसपे शुक्ला जी गए हार दिल… अन्य यूज़र ने लिखा- किस किस को सिद्धार्थ की याद आ रही है… कोई कह रहा है शहनाज़ ऐसे ही स्माइल करती रहो तो किसी ने लिखा- आज चांद सुबह सुबह कहां से निकल आया, बहुत प्यारी लग रही हो… अधिकांश फैंस उनको कीप शाइनिंग और कीप स्माइलिंग कह रहे हैं और उनको ख़ुश रहने की सलाह व दुआ कर रहे हैं.
फैंस ये भी कह रहे हैं कि सना नेचुरल ब्यूटी हैं और उनकी ये पिक्चर देख उनका दिन बन गया. फैंस हार्ट इमोजी पोस्ट करके अपना प्यार दुनिया भर से लुटा रहे हैं.