बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने होम टाउन मंगलौर में अपने दोनों बच्चों विवान- समीक्षा और अपनी मम्मी के साथ अपनी ट्रेडिशनल परफॉर्मेंस देखने पहुंची.
कर्नाटक के मंगलौर की रहने वाली शिल्पा शेट्टी अपनी फैमिली के साथ अपने होम टाउन गई थीं.
जहां पर एक्ट्रेस ने अपनी मम्मी और दोनों बच्चों विवान और समीक्षा के साथ कर्नाटक के तुलु भाषी क्षेत्रों का ट्रेडिशनल परफॉर्मेंस 'दैवा कोला' देखा.
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर दैवा कोला परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया हैं.
अपना एक्सपीरियंस करते हुए इस बात का खुलासा किया कि वे अपने बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से परिचित करा रही हैं.
शेयर किए गए नोट में शिल्पा ने लिखा है - तुलुनाडु डा पुन्नी. अपनी जड़ों की तरफ वापस जा रही हूं. अपने बच्चों को सांस्कृतिक विरासत से परिचित करा रही हूं.
मंगलौर में नागमंडाला और ट्रेडिशनल कोडमंतया देवा कोला में शामिल हुई. इस प्रदर्शन देखने के बाद उनके दोनों बच्चे आश्चर्यचकित थे.
मैं इसे कितनी बार भी देखूं लेकिन मुझे ये शक्ति हमेशा आकर्षित करती हैं.
रिषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा भी इन फिल्मों में से हैं जिसमें दैवा कोला का सीन दिखाया गया है.
https://www.instagram.com/reel/C6TrPE6IZjC/?igsh=YWEydGEzbHdkdzhj