शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा आज अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मना रहे हैं. 22 नवंबर 2009 को शिल्पा ने लंदन के बिज़नेसमैन राज कुंद्रा के साथ शादी की थी. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर राज के साथ एक फोटो शेयर करते हुए बेहद ही प्यारा-सा मैसेज लिखा है.
शिल्पा ने लिखा है, ''सात साल... हैप्पी एनिवर्सरी राज, मैंने तुम्हारे दिल में अपना घर पाया है और तुम्हारी आत्मा में प्यार. मैं दुनिया की सबसे लकी गर्ल हूं.'
https://www.instagram.com/p/BNFXlDOh1fi/?taken-by=officialshilpashetty
राज ने भी टि्वटर पर शिल्पा को विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया और लिखा, ''थैंक्यू हमेशा मेरे साथ रहने के लिए.''
https://twitter.com/TheRajKundra/status/800932433357049856
मेरी सहेली (Meri Saheli) की तरफ़ से दोनों को सालगिरह की शुभकामनाएं.
Link Copied
