Close

#Maldives Vacation: मालदीव्स में फैमिली संग छुट्टियां बिता रहे हैं शहीद कपूर और मीरा राजपूत, कपल की हॉट तस्वीरें हुईं वायरल (Shirtless Shahid Kapoor And Mira Kapoor’s Bikini Photos Goes Viral On Social Media)

बॉलीवुड के बेहरतरीन अभिनेता शाहिद कपूर पत्नी मीरा कपूर और दोनों बच्चों ज़ैन और मीशा के साथ मालदीव्स पहुंच चुके हैं. फैमिली के साथ फन और क्वालिटी टाइम बिताते हुए कपल के मालदीव्स वेकेशन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं.

बॉलीवुड के पावर कपल शहीद और मीरा राजपूत अपने दोनों बच्चों मीशा और जेन के साथ मालदीव्स में छुट्टियां बिता रहे हैं. एक्टर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत मालदीव्स से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, इन तस्वीरों में कपल सुपर चिल  करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर मालदीव्स ट्रिप के दौरान अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर की हैं.इस तस्वीर में बिना शर्ट के और सनग्लास पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. एक पेड़ के नीचे खड़े होकर पोज़ लेता हुए दिखाई दे रहे हैं

Shahid Kapoor

एक्टर की इस बेहद सेक्सी फोटो पर फैन जमकर अपना प्यार लुटा रहे है. एक्टर की इस तस्वीर पर उनके चाहनेवालों ने कमेंट बॉक्स में फायर वाले इमोजी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं हैं. तो किसी ने एक्टर की शानदार बॉडी की तारीफ की है. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "यही स्वर्ग है, ??!'' एक अन्य यूजर ने लिखा, " Omg ?!” 

Shahid Kapoor

इसके अलावा शहीद ने बीच की एक और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Shahid Kapoor And Mira Kapoor

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शाहिद कपूर ने मालदीव वेकेशन का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मीरा दिखाई नहीं दे रही हैं, बस उनके पैर नज़र आ रहे हैं. और दिखाई दे रहा मालदीव का खूबसूरत बीच. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन लिखा, “रेत में पैरों के निशान!”

शहीद कपूर की पत्नी मीरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मालदीव्स वेकेशन की अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में मीरा बिकिनी में दिखाई दे रही है. अपने आउटफिट की झलक दिखाते हुए मीरा ने इस तस्वीर को स्टिकर के साथ शेयर किया है. जिसमें लिखा है," "सन किस्ड! बिकिनी वाली इन तस्वीर में मीरा अपनी टैन्ड स्किन को फ्लॉन्ट कर रही है.

Mira Kapoor

बता दें कि बीते मंगलवार को शाहिद और मीरा अपने बच्चों के साथ मीशा और ज़ेन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोर्ट हुए थे, शाहिद ने बेटे ज़ेन को गोद उठाया हुआ था, जबकि मीरा बेटी मीशा का हाथ थामे हुए दिखाई दी.

और भी पढ़ें: अपने घर के टेरेस पूल में मस्ती करते हुए सनी लियोनी ने शेयर की फोटो, स्विमवियर पहनकर दिया खूबसूरत पोज़, दिखाई अपने नए घर की तस्वीरें (Sunny Leone Shared Photo From Terrace Pool, She Poses In Swim Wear, See Her New House)

Share this article