टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शिवांगी जोशी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इस सीरियल में नायरा की भूमिका निभाकर उन्होंने घर-घर में लोकप्रियता हासिल की है. इस शो के बाद उन्हें 'बालिका वधू' में देखा गया था. अब एक्ट्रेस जल्द ही कुशल टंडन के साथ नए शो 'बरसातें' में नज़र आनेवाली हैं. उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी' में भी देखा जा चुका है. बेशक, शिवांगी आज जिस मुकाम पर पहुंची हैं, उसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. हाल ही में स्ट्रगल के दिनों को याद कर शिवांगी जोशी का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने अपने सीनियर्स पर अपने साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. आइए एक नज़र डालते हैं शिवांगी जोशी के स्ट्रगल पर...
कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में शिवांगी जोशी ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि संघर्ष के दिनों में उनके साथ खराब बर्ताव किया जाता था. एक्ट्रेस की मानें तो उन्होंने भेदभाव भी झेला है. उन्होंने कहा था कि जब मैंने डेब्यू किया था, वहां कई ऐसे सीनियर एक्टर्स थे जो नए चेहरे को एप्रिशिएट नहीं करते थे. मुझे शूटिंग की भाषा नहीं आती थी और उस वक्त मुझे कुछ ज्यादा पता भी नहीं थी. यह भी पढ़ें: किडनी में इन्फेक्शन होने पर शिवांगी जोशी हुई अस्पताल में भर्ती, फोटो और पोस्ट शेयर कर दी इस बात की जानकारी, कहा- अब ठीक हूँ! (Shivangi Joshi Hospitalised Due To Kidney Infection)
ऐसे में कुछ सीरियर एक्टर्स ने यह शिकायत भी की थी कि मुझे कुछ नहीं आता है और मुझे शूट पर आने से पहले सीखकर आना चाहिए था. ऐसी कई सारी चीज़ें थी, जिन्हें देखकर अच्छा नहीं लगता था. मुझे पता है कि जब किसी के साथ ऐसा बर्ताव किया जाता है तो कैसा महसूस होता है.
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में आगे बताया कि मुझे याद है कि मेरे डेब्यू शो में मुझे जूनियर आर्टिस्ट के साथ वैनिटी में बिठाया जाता था. बाद में मुझे इसका एहसास हुआ कि जो बर्ताव मेरे साथ किया जा रहा है वो ठीक नहीं है. मुझे लगता है कि मेरी तरह ही इस तरह के व्यवहार को कई एक्टर्स ने झेला है, इसलिए मैं किसी नए एक्टर के साथ काम कर रही होती हूं तो मैं इस तरह का व्यवहार करने के बजाय उन्हें मोटिवेट करना पसंद करती हूं.
शिवांगी जोशी की मानें तो रियल रहना आसान है, लेकिन समय के साथ आप इसके चलते मुसीबत में भी पड़ सकते हैं, इसलिए मैं ज्यादा बात नहीं करती और विवादों से दूर रहना पसंद करती हूं. मेरे इस नेचर के चलते लोगों को यह भी लगता है कि मैं एरोगेंट और रूड हूं, मेरे अंदर एटीट्यूट है. यह भी पढ़ें: टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस की सबसे बड़ी फैन हैं शिवांगी जोशी, मानती हैं अपना रोल मॉडल (Shivangi Joshi is The Biggest Fan of This Famous TV Actress, Considers Her a Role Model)
उन्होंने कहा कि एक बार मुश्किल सीन की शूटिंग के दौरान जब मैं बाइट नहीं दे पाई तो मीडिया ने लिख दिया था कि मेरे अंदर एटीट्यूड है. हालांकि एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उनके कई ऐसे इंटरव्यू भी हैं, जहां मीडिया ने उन्हें सपोर्ट किया. उनकी मानें तो हर किसी की अपनी जर्नी होती है और करियर में कामयाबी के लिए थोड़ी कड़वाहट भी ज़रूरी है.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)