दरअसल, सगाई के बाद यह ख़बर आई थी कि अंबानी परिवार की बहू श्लोका ने अपनी सगाई में जो ड्रेस पहनी थी वो आलिया भट्ट के ड्रेस जैसी ही थी,जिसे पहनकर आलिया IFFI अवॉर्ड में नज़र आई थीं. फ़र्क सिर्फ इतना है कि आलिया की ड्रेस ब्लैक थी और श्लोका की ग्रे कलर की. श्लोका के इस ड्रेस की क़ीमत £875 यानी करीब 80 हज़ार रुपए थी.
वहीं एक जानेमाने चैनल की ख़बर के मुताबिक श्लोका ने सगाई के बाद पार्टी में जो ड्रेस पहनी थी उसकी क़ीमत 2,383 डॉलर यानी क़रीब डेढ़ लाख रुपए. हालांकि श्लोका के डिज़ाइनर ने इटैलियन लग्ज़री ब्रैंड प्राडा की इस ड्रेस को कस्टमाइज़ कराया था, जिसके बाद इसकी क़ीमत काफ़ी बढ़ गई थी.
बता दें कि इस पार्टी में कैटरीना कैफ जो ड्रेस पहनकर पहुंची थी उसकी क़ीमत श्लोका की इस ड्रेस से ज़्यादा बताई जा रही है. पार्टी में कैटरीना ने डिज़ाइनर लेबल लुइसा बैकारिया के 2017 फॉल विंटर कलेक्शन की एक ड्रेस पहनी थी, जिसकी क़ीमत 3248 डॉलर यानी क़रीब 2.10 लाख रुपए बताई जा रही है. इससे तो यही लगता है कि अंबानी परिवार की होनेवाली बहू से महंगे ड्रेस बॉलीवुड की अभिनेत्रियां पहनती हैं.
गौरतलब है कि आकाश और श्लोका की सगाई 24 मार्च को गोवा के एक फाइव स्टार रिजॉर्ट में हुई थी. दोनों की सगाई के बाद अंबानी परिवार ने अपने घर एंटिलिया में एक शानदार पार्टी रखी थी, जिसमें कैटरीना कैफ, करण जौहर, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन समेत कई सितारे शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें: बेटे आकाश की सगाई के बाद मुकेश अंबानी ने दी शानदार पार्टी, दिखा सितारों का जलवा !
Link Copied
