टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Actor Shoaib Ibrahim) की वाइफ दीपिका कक्कड़ (Dipika kakkad) की पिछले महीने लिवर कैंसर (Liver Cancer) की सर्जरी हुई थी. फिलहाल, दीपिका कैंसर फ्री (Cancer Free) हो चुकी हैं. लेकिन शोएब इब्राहिम ने एक बार फिर से दीपिका की हेल्थ (Health) के बारे में अपडेट दिया है.

अपने लेटेस्ट व्लॉग में टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने फैंस को दिखाया कि नन्हे रुहान के साथ उनका दिन कैसा रहा. शोएब ने कहा - आज से दीपिका की टारगेटेड थेरेपी शुरू हो गई है. आज थेरेपी का पहला दिन है और अभी तक वह ठीक महसूस कर रही हैं. लेकिन दूसरे दिन दीपिका को थोड़ी दिक्कत हुई। उनके मुंह में छाले हो गए.

थेरेपी के बाद दीपिका ने अपने पति शोएब से कहा कि वे काफी थका हुआ महसूस कर रही थीं पर अब ठीक है. दीपिका रुहान के साथ बाहर गई थीं. शायद बाहर आउटिंग की वजह से उन्हें थकान महसूस हो रही हो. दूसरी तरफ मुंह के छालों की बात करें तो डॉक्टर ने दीपिका से पहले ही बता दिया था कि मुंह में छाले आ सकते हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना है तो ये ठीक हो जाएंगे.

टीवी एक्टर शोएब ने अपने पिछले व्लॉग में फैंस को बताया था कि दीपिका को डॉक्टर ने कुछ दवाइयां खाने को दी हैं. अब वे कैंसर फ्री हैं. अगर भविष्य में दीपिका की बॉडी में कोई कैंसर सेल्स डायग्नोज होते हैं तो डॉक्टर्स दवाई का डोस बढ़ा देंगे. उन्हें आईवी के जरिए दवाइयां दी जाएंगी. शोएब ने वीलॉग में बताया कि वो अगले सप्ताह से दीपिका का ट्रीटमेंट शुरू करेंगे और ये ट्रीटमेंट करीब दो साल चलेगा.