बॉलीवुड से बहुत ही चौकानेवाली व दुखद खबर आयी है. अभिनेता इरफ़ान खान(Irrfan Khan) अब हमारे बीच नहीं रहे. किसी को इस खबर पर भरोसा नहीं हो रहा है, पर सच यही है कि इरफ़ान अब हमारे बीच नहीं रहे. अभी-अभी यह दुखद खबर मीडिया में आयी है. आपको बता दें कि कल शाम को ही इरफ़ान खान को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इतनी कम उम्र में वो हमें छोड़कर चले जाएंगे, किसी को भरोसा ही नहीं हो रहा. उनकी उम्र 54 साल थी. इरफ़ान के निधन की ख़बर डायरेक्टर शुजीत सरकार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी.
बॉलवुड में अपनी एक अलग पहचान के लिए जाने जानेवाले इरफ़ान की मौत से पूरा देश इस समय शोक में हैं. आपको बता दें कि 2018 से ही इरफ़ान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. इसके बाद इरफ़ान विदेश में इसका इलाज करा रहे थे, जिसके बाद उन्होंने खुद सोशल मीडिया के ज़रिये सभी को इन्फॉर्म किया था कि वो ठीक हैं. लंबे समय के बाद वो भारत वापस लौटे और उन्होंने अपनी फिल्म अंग्रेज़ी मीडियम पूरी की.
इरफ़ान खान की अदाकारी के लाखों दीवाने थे. उनकी अपनी एक अलग पहचान थी. कुछ अलग तरह के रोल के लिए जाने जानेवाले इरफ़ान खान का इस तरह असमय जाना सभी के लिए बेहद दुखद है. आपको बता दें कि उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.
फिल्म अंग्रेज़ी मीडियम की शूटिंग के दौरान इरफ़ान ख़ान ने दिल छू लेनेवाला ये संदेश दिया था, तब शायद किसी ने सोचा भी न होगा कि वो अब कुछ दिन के मेहमान हैं. इरफ़ान का ये संदेश सुनकर आज हर किसी की आंखों में आंसू हैं. 'वेट फॉर मी' कहकर उन्होंने ख़ुद सबको अलविदा कह दिया.
2018 में भी कैंसर से लड़ते वक़्त इरफ़ान खान ने नोट लिखा था- 'मैं हार गया.' इसके बाद उन्होंने कई बार यह बात कही थी, पर कोई नहीं जानता था कि सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों का दिल जीतनेवाले इरफ़ान इस तरह हम सभी को छोड़कर चले जायेंगे. मेरी सहेली की ओर से इरफ़ान को भावभीनी श्रद्धांजलि.
- अनीता सिंह