कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) लाइफ के बेस्ट फेज़ में हैं. वो जुड़वा बच्चों की मां बन चुकी हैं, जिनके साथ वो क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं और बेहद खुश हैं. आज जबकि पूरा देश चिल्ड्रेन्स डे मना रहा है, ऐसे में श्रद्धा आर्य भी अपने ट्विन बच्चों के साथ पहला चिल्ड्रेन्स डे सेलिब्रेट कर रही हैं और इसकी झलक भी इन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

श्रद्धा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने जुड़वा बच्चों बेटी सिया (Sharddha Arya's twins Siya) व बेटे शौर्य (Shaurya) के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपने बच्चों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. ऐसा लगता है कि वो बच्चों के साथ बेबीज डे आउट के लिए निकली हैं और चिल्ड्रेन्स डे मना रही (Shraddha Arya celebrates children's day) हैं.

श्रद्धा आर्य बच्चों के साथ गार्डन में टाइम स्पेंड कर रही हैं. कभी वो गार्डन में बच्चों के साथ झूला झूल रहे हैं, कभी गेम खेल रही हैं तो कभी मस्ती कर रही हैं. हालांकि इन तस्वीरों में भी एक्ट्रेस ने अपने बच्चों का फेस रिवील नहीं किया है, लेकिन उनके चेहरे पर मॉम के साथ टाइम स्पेंड करके बेहद खुश दिख रहे हैं. तस्वीरों में उनके चेहरे पर मुस्कान साफ दिख रही है.

इन तस्वीरों के साथ श्रद्धा आर्य ने कैप्शन में दिल की बात भी लिखी है. उन्होंने लिखा, "मेरे बेबीज को शायद अभी चिल्ड्रेन्स डे के बारे में नहीं पता होगा. पर उन्हें थैंक्यू, उनकी वजह से मुझे मेरे अंदर का बचपन दोबारा जीने का मौका मिला."

श्रद्धा आर्या के इस पोस्ट पर अब फैंस और सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें चिल्ड्रेन्स डे विश कर रहे हैं. साथ ही उनके ट्विन बेबीज़ पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें क्यूटेस्ट बेबीज़ का टैग दे रहे हैं. बता दें कि श्रद्धा नवंबर 2025 में ट्विन बच्चों की मां बनी थीं. 29 नवंबर को उनके बच्चे एक साल के हो जाएंगे.

