इन दिनों कलर्स पर एक अलग तरह का शो आ रहा है जो एक नाचनेवाली के संघर्ष को दिखाता है कि समाज किस तरह एक नाचनेवालीके प्रति मन में ग़लतफ़हमियाँ रखता है और उसे हीन समझता है. हालाँकि शुरुआत में ही ये शो विवादों में आ गया था जब लोगों को लगा कि इसमें नाच-गाना करके कमानेवालों को ग़लत तरीक़े से दर्शाया गया है लेकिन शो से अब साफ़ हो गया है कि ऐसा कुछ नहीं है.
इस शो के लीड रोल में हैं श्रुति शर्मा जो इसमें चमचम रानी बनकर नाचती हैं और अपने छोटे भाई बहनों का ख़याल रखती हैं. उनका शो में असली नाम कहानी है,
इसी शो में मोनालिसा भी नेगेटिव शेड में दिख रही हैं और मोना के अनुसार ये उनका ड्रीम रोल है.
बात श्रुति की करें तो नामक इस्क का ने उन्हें एक नई पहचान दी है, हालाँकि उनको पहले भी नज़र में और गठबंधन में देखा जा चुका है, गठबंधन में वो आईपीएस धनक पारेख के किरदार में दिखी थीं.
टीवी शो नज़र में भी उनके साथ मोनालिसा नज़र आई थीं.
नमक इस्क का श्रुति के लिए इसलिए भी ख़ास है क्योंकि उनको पहचान ही मिली थी इंडियाज़ नेक्स्ट सुपरस्टार से, जी हां करन जौहर और रोहित शेट्टी के इस रीयलिटी शो में उनको चुना गया था और उसके बाद वो टीवी इंडस्ट्री में आई.
डान्स करना उनका शौक़ ही नहीं पैशन भी है, इसलिए शो में डान्सर की भूमिका से वो खुद को कनेक्ट कर पाती हैं. शो में वो चमचम रानी बनकर डान्स करती हैं लेकिन उनकी सबसे बड़ी दुश्मन उनकी ख़ूबसूरती ही बन जाती है और फिर शुरू होती है अलग ही तरह की कहानी! शो के उनके साथ लीड में हैं आदित्य ओझा जो युग प्रताप सिंह का रोल कर रहे हैं और उनको नचानेवालियों से सख़्त नफ़रत है.
शो की कहानी काफ़ी दिलचस्प और ड्रामा से भरपूर है लेकिन इस शो के श्रुति के लुक ने सबको मोह लिया. वो चमचम रानी से लेकर कहानी तक के लुक में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि नज़रें उनपर से हटती ही नहीं. उनका ट्रेडिशनल लुक उनकी मासूमियत को और भी निखारता नज़र आता है. इसलिए दर्शक भी उनके इन लुक्स के दीवाने हो गए! आप भी देखें उनका ये ख़ास अंदाज़-
ट्रेडिशनल ही नहीं वो फ़्यूज़न स्टाइल भी बेहद क्लासी अंदाज़ में कैरी करती हैं और उतनी ही हसीन लगती हैं-
मॉडर्न ड्रेसेज़ में भी वो बेहद क्यूट लगती हैं और उन पर हर स्टाइल और आउटफिट जंचता है-
और शो में उनका चमचम रानी वाला लुक तो कमाल ही है, डान्स के साथ साथ एक्टिंग और एक्सप्रेशन देना इतना आसान नहीं होता लेकिन श्रुति ने इसे बेहद सहज तरीक़े से किया-
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)