Close

‘नमक इस्क का’ की कहानी, चमचम रानी का ट्रेडिशनल लुक है सबसे हिट, देखें श्रुति शर्मा का क्लासी और बोल्ड अंदाज़, जो है बेहद ख़ास! (Shruti Sharma’s Classy Pictures: Chamcham Rani Or Kahani Of Namak Issk Ka Looks Drop Dead Gorgeous In Traditional Avatar)

इन दिनों कलर्स पर एक अलग तरह का शो आ रहा है जो एक नाचनेवाली के संघर्ष को दिखाता है कि समाज किस तरह एक नाचनेवालीके प्रति मन में ग़लतफ़हमियाँ रखता है और उसे हीन समझता है. हालाँकि शुरुआत में ही ये शो विवादों में आ गया था जब लोगों को लगा कि इसमें नाच-गाना करके कमानेवालों को ग़लत तरीक़े से दर्शाया गया है लेकिन शो से अब साफ़ हो गया है कि ऐसा कुछ नहीं है.
इस शो के लीड रोल में हैं श्रुति शर्मा जो इसमें चमचम रानी बनकर नाचती हैं और अपने छोटे भाई बहनों का ख़याल रखती हैं. उनका शो में असली नाम कहानी है,

Shruti Sharma

इसी शो में मोनालिसा भी नेगेटिव शेड में दिख रही हैं और मोना के अनुसार ये उनका ड्रीम रोल है.

बात श्रुति की करें तो नामक इस्क का ने उन्हें एक नई पहचान दी है, हालाँकि उनको पहले भी नज़र में और गठबंधन में देखा जा चुका है, गठबंधन में वो आईपीएस धनक पारेख के किरदार में दिखी थीं.

Shruti Sharma

टीवी शो नज़र में भी उनके साथ मोनालिसा नज़र आई थीं.

नमक इस्क का श्रुति के लिए इसलिए भी ख़ास है क्योंकि उनको पहचान ही मिली थी इंडियाज़ नेक्स्ट सुपरस्टार से, जी हां करन जौहर और रोहित शेट्टी के इस रीयलिटी शो में उनको चुना गया था और उसके बाद वो टीवी इंडस्ट्री में आई.

Shruti Sharma

डान्स करना उनका शौक़ ही नहीं पैशन भी है, इसलिए शो में डान्सर की भूमिका से वो खुद को कनेक्ट कर पाती हैं. शो में वो चमचम रानी बनकर डान्स करती हैं लेकिन उनकी सबसे बड़ी दुश्मन उनकी ख़ूबसूरती ही बन जाती है और फिर शुरू होती है अलग ही तरह की कहानी! शो के उनके साथ लीड में हैं आदित्य ओझा जो युग प्रताप सिंह का रोल कर रहे हैं और उनको नचानेवालियों से सख़्त नफ़रत है.

Shruti Sharma

शो की कहानी काफ़ी दिलचस्प और ड्रामा से भरपूर है लेकिन इस शो के श्रुति के लुक ने सबको मोह लिया. वो चमचम रानी से लेकर कहानी तक के लुक में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि नज़रें उनपर से हटती ही नहीं. उनका ट्रेडिशनल लुक उनकी मासूमियत को और भी निखारता नज़र आता है. इसलिए दर्शक भी उनके इन लुक्स के दीवाने हो गए! आप भी देखें उनका ये ख़ास अंदाज़-

Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma

ट्रेडिशनल ही नहीं वो फ़्यूज़न स्टाइल भी बेहद क्लासी अंदाज़ में कैरी करती हैं और उतनी ही हसीन लगती हैं-

Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma

मॉडर्न ड्रेसेज़ में भी वो बेहद क्यूट लगती हैं और उन पर हर स्टाइल और आउटफिट जंचता है-

Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma

और शो में उनका चमचम रानी वाला लुक तो कमाल ही है, डान्स के साथ साथ एक्टिंग और एक्सप्रेशन देना इतना आसान नहीं होता लेकिन श्रुति ने इसे बेहद सहज तरीक़े से किया-

Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma
Shruti Sharma

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: अभिनव ने अपनी ‘बॉस लेडी’ रुबीना का किया शानदार स्वागत ; रोशनी और फूलों से सजाया घर (Abhinav welcomes his ‘Boss Lady’ Rubina;House decorated with Lights and Flowers)

Share this article