Close

भाई अभिषेक बच्चन और भाभी ऐश्वर्या राय की इस आदत से सख्त नफरत करती हैं श्वेता बच्चन, खुद किया खुलासा (Shweta Bachchan has Revealed Herself That She Hates This Habit of Brother Abhishek Bachchan and Bhabhi Aishwarya Rai)

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फैमिली की बात करें तो उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज सितारों में शुमार हैं. हालांकि अमिताभ बच्चन की लाड़ली बेटी श्वेता बच्चन भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी भी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. श्वेता बच्चन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब श्वेता बच्चन अपने भाई अभिषेक बच्चन और भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर दिए गए अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, एक बार श्वेता बच्चन ने फिल्म मेकर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में भाई अभिषेक बच्चन और भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन की उस आदत का खुलासा किया था, जिससे उन्हें सख्त नफरत है. दरअसल, श्वेता अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ इस शो में गेस्ट बनकर पहुंची थीं, जहां चैट के दौरान करण ने उनसे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की ऐसी आदत के बारे में पूछा था, जिससे श्वेता सख्त नफरत करती हैं. यह भी पढ़ें: अपनी जिंदगी में काफी बुरा वक्त देख चुके हैं ये सितारे, किसी को लेना पड़ा कर्ज तो कोई हो गया दीवालिया (These Stars Have Seen Many Bad Times In Their Life, Some Had To Take Loan And Some Became Bankrupt)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

करण जौहर के इस सवाल का जवाब देते हुए श्वेता बच्चन ने सबसे पहले अपनी भाभी ऐश्वर्या राय के बारे में कहा कि वो ऐश को बहुत पसंद करती हैं, क्योंकि वो एक सेल्फ मेड महिला और एक अच्छी मां भी हैं. श्वेता ने कहा कि ऐश्वर्या की समय की पाबंदी उन्हें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है. इसके अलावा वो उनके कॉल्स और मैसेजेस का रिप्लाई जल्दी नहीं देती हैं और ऐश की इस आदत से उन्हें सख्त नफरत है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

भाभी ऐश्वर्या राय की खराब आदत के बारे में बात करने के बाद श्वेता ने बताया कि भाई अभिषेक बच्चन वैसे तो सभी मामलों में बेहद शानदार हैं, लेकिन उनकी एक आदत जो मुझे पसंद नहीं है वो यह है कि वो ऐसा दिखाते हैं कि उन्हें सभी मामलों की पूरी जानकारी है यानी उन्हें ऐसा लगता है कि वो सब कुछ जानते हैं. अभिषेक की यही आदत बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है. यह भी पढ़ें:
कार्तिक आर्यन की फिटनेस पर फिदा हैं लाखों फीमेल फैन्स, जानें खुद को कैसे फिट रखते हैं एक्टर (Female Fans are Obsessed with Kartik Aryan’s Fitness, Know How Actor Keeps Himself Fit)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, श्वेता बच्चन ने अपने भाई-भाभी की आदत को लेकर ये सभी बातें मज़ाकियां अंदाज़ में कही थीं. इसकी मतलब यह नहीं है कि वो सच में अपने भाई-भाभी की किसी आदत से नफरत करती हैं. दरअसल, श्वेता अपनी भाभी और भाई से काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी. कपल की एक प्यारी बेटी आराध्या हैं, जो अक्सर अपने माता-पिता के साथ कई मौकों पर नज़र आती हैं.

Share this article