बॉलीवुड के गलियारों से अच्छी खबर सुनने में आ रही है कि शेरशाह स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं. होने वाली दुल्हन कियारा आडवाणी पहले ही अपनी फैमिली जैसलमेर पहुँच चुकी हैं. वहीं दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी कल रात को अपने परिवार के साथ जैसलमेर पहुँच चुके हैं.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बॉलीवुड स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स की उपस्थिति में सात फेरे लेने वाले हैं, लेकिन अभी तक लवबर्ड्स और उनके फैमिली की तरफ से कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं आया है. ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्में 4 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं.
मीडिया से मिली ताज़ा ख़बरों के अनुसार ऐसा दावा किया किया जा रहा है कि शादी के बाद जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुंबई आएंगे तो अपने वे मुंबई में भी अपने करीबी दोस्तों और कलीग्स के लिए एक शानदार रिसेप्शन होस्ट करेंगे
Indiatoday.in की रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ और कियारा मुंबई में 12 फरवरी को अपनी शादी का रिसेप्शन होस्ट करेंगे, जिसमें कपल न केवल अपनी दोस्तों और बॉलीवुड के फ्रेंड्स को इनवाइट करेंगे, बल्कि मीडिया को खासतौर से आमंत्रित करेंगे.
रिसेप्शन में बुलाए जाने वाले मेहमानों की लिस्ट प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास, दीपिका पादुकोणप रणवीर सिंह होंगे. कपल अपनी लाइफ के नए सफर की शुरुआत का जश्न अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के अलावा मीडिया कर्मियों के साथ मनाना चाहते हैं. इसलिए उन्हें भी आमंत्रित किया जायेगा.