जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. पहली बार जब हमें यह बात सुनने को मिली थी, हमें भी अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ था पर बिग बॉस 13 के नए प्रोमो में रश्मि व सिद्धार्थ की बॉन्डिंग और केमेस्ट्री देखकर हम भी आश्चर्यचकित रह गए. वास्तव में बिग बॉस ने एक टास्क दिया है. जिसमें घरवालों को रश्मि देसाई व सिद्धार्थ शुक्ला के शो दिल से दिल तक का क्लिप दिखाया जाता है. फिर रश्मि और सिद्धार्थ को सीन को रीक्रिएट करने के कहा गया और फिर कोई इसे शूट करता. सिद्धार्थ और रश्मि ने जिस तरह सीन किया, उसे देखकर विश्वास ही नहीं हुआ कि दोनों एक-दूसरे को इतना नापंसद करते हैं. दोनों की जबर्दस्त केमेस्ट्री देखने को मिली.
https://www.instagram.com/p/B5QbsxQhn6v/
सिर्फ एक सीन के लिए ही नहीं. ऐसा लग रहा है कि वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए है, क्योंकि नॉमिनेशन टास्क के दौरान वे हाई-फाई एक्सचेंज करते दिखे. नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स को उसके स्केयर क्रो को चाकू मराना था, जिसे वे नॉमिनेट करना चाहते थे. शेफाली से पारस छाबरा को नॉमिनेट किया, हिमांशी खुराना ने हिन्दु्स्तानी भाऊ को और आसिम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को नॉमिनेट किया.
ये भी पढ़ेंः हॉट बेब्स: बॉलीवुड के टॉप बिकनी फिट हसीनाएं… (Hot Bikini Babes Of Bollywood)
Link Copied
