सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज़्म के खिलाफ लगातार आवाज उठाने वाली कंगना रानौत ने दो दिन पहले एक न्यूज चैनल से बात करते हुए फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या को लेकर बात की और बताया कि कैसे बॉलीवुड के 'सुसाइड गैंग' ने उन्हें ऐसा करने को मजबूर किया था. साथ ही उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में एक 'सुसाइड गैंग' है जिन्होंने उनसे भी कहा था कि वह सुसाइड कर लेगी और उनका बहुत दुखद अंत होगा. कंगना ने दावा किया कि यही लोग सुशांत की मौत के लिए भी जिम्मेदार हैं.
इस इंटरव्यू की बॉलीवुड में जमकर चर्चा हो रही है. जो लोग इंडस्ट्री के नेपोटिज़्म और फ़ेवरिज़्म का शिकार हैं, वो खुलकर कंगना का समर्थन कर रहे हैं और नेपोटिज़्म के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं.
और अब इसी कड़ी में सीनियर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल भी शामिल हो गयी हैं. सिमी ने भी 'क्वीन' एक्ट्रेस की बहादुरी की तारीफ करते हुए पहली बार ये कहा है कि वे खुद भी इसका शिकार हो चुकी हैं.
कंगना रानौत का वो इंटरव्यू देखने के बाद सिमी ट्विटर पर नेपोटिज़्म के खिलाफ जमकर बरसीं. सिमी ने सालों बाद अपने साथ हुए एक दुर्व्यवहार की बात सोशल मीडिया पर शेयर की.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं कंगना रनौत की तारीफ करती हूं, जो मुझसे ज्यादा बहादुर और बोल्ड हैं. मुझे पता है कि कैसे एक पावरफुल इंसान ने बेहद ही शातिर तरीके से मेरे करियर को बर्बाद करने की कोशिश की थी. लेकिन मैं चुप रही क्योंकि मैं इतनी बहादुर नहीं थी."
सिमी ने और भी ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने कहा, ''जब अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हुई तो उनकी मौत ने लोगों को नींद से जगा दिया था, शायद इसी तरह सुशांत की मौत भी बॉलीवुड में बदलाव ले आए.''
एक और ट्वीट करते हुए सिमी ने लिखा कि सुशांत के साथ जो हुआ, उसे सुनकर वह परेशान हो गयी हैं. "मुझे नहीं पता कि ये इंटरव्यू देखने के बाद आप सभी को क्या महसूस हुआ लेकिन इससे मैं काफी डिप्रेस महसूस कर रही हूँ. मुझे ये बात परेशान कर रही है कि सुशांत को क्या क्या बर्दाश्त करना पड़ा और किन किन बातों से गुजरना पड़ा था...साथ ही बॉलीवुड में बाकी आउटसाइडर को भी क्या क्या सहना पड़ता है. ये सब बदलना चाहिए."
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कंगना रनौत ने शुरू से ही बॉलीवुड के कई बड़े डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म की वजह से सुशांत ने सुसाइड किया. इस इंटरव्यू में भी कंगना ने बॉलीवुड के कई पावरफुल लोगों को निशाना बनाया था और कहा था कि इन्हीं लोगों की वजह से सुशांत ने सुसाइड किया है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में एक सुसाइड गैंग चल रहा है जो सुशांत की मौत का जिम्मेदार है. उन्होंने सवाल किया कि मुंबई पुलिस महेश भट्ट को पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुलाती है. या दूसरे बड़े मेकर्स को अब तक पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुलाया गया. साथ ही कंगना ने दावा किया कि अगर वे अपने आरोप साबित नहीं कर पाईं तो सरकार द्वारा दिए गए सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड पद्मश्री को लौटा देंगी.
बता दें कि सुशांत 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान ले चुकी है. हालांकि, सुशांत के फैंस का ऐसा मानना है कि ये एक मर्डर था और वे इस मामले में सीबीआई जांच चाहते हैं.