ये तस्वीर देखकर आप समझ ही गए होंगे कि ये हैं सिंगर अदनान सामी. अदनान का ये नया लुक है उनकी आने फिल्म अफगान: इन सर्च ऑफ अ होम का जिससे अदनान अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसकी जानकारी अदनान ने टि्वटर पर अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर करके दी.
https://twitter.com/AdnanSamiLive/status/880271927276847104
यह भी पढ़ें: WOW! मनीष मल्होत्रा की पार्टी में करीना कपूर खान का रेड हॉट अवतार, देखें पिक्चर्स
पीली पगड़ी और बड़ी हुई दाढ़ी में अदनान एकदम अलग लग रहे हैं. इस फिल्म में वो अफगानिस्तान के एक गायक की भूमिका निभाएंगे, जिसे मुश्किल हालात में अपने देश अफगानिस्तान को छोड़ना पड़ता है और दूसरी जगह शरण लेनी पड़ती है. ये अदनान की पहली फिल्म होगी, जिसमें वो ऐक्टिंग करेंगे, इससे पहले वो बजरंगी भाईजान के एक गाने में नज़र आ चुके हैं.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.
Link Copied
