आतिफ़ असलम ने बीच में रोका कॉन्सर्ट, ईव टीज़िंग करने वाले को लगाई फटकार, कहा कभी लड़की नहीं देखी क्या? (Singer Atif Aslam Stops His Concert Midway To Save A Girl From Eve-Teasing)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
पाकिस्तानी सिंगर आतिफ़ असलम (Atif Aslam) ने ईव टीज़िंग करने वाले लड़के को सिखाया सबक. बीच कॉन्सर्ट में लगाई फटकार. जी हां, आतिफ़ असलम के इस कदम की हर जगह तारीफ़ हो रही है. दरअसल आतिफ कॉन्सर्ट कर रहे थे, तभी उनकी नज़र एक लडके पर पड़ी, जो वहां मौजूद लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. बस, फिर क्या था आतिफ़ ने कॉन्सर्ट रोका और कहा, ''तुमने कभी लड़की नहीं देखी है? तुम्हारी मां-बहन भी हो सकती है यहां पर.'' आतिफ़ ने वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स को बुलाया और उस लड़की को सुरक्षित जगह पर बैठाया. इसके बाद कॉन्सर्ट दोबारा शुरू करने से पहले आतिफ़ ने कहा, ''इंसान का बच्चा बन''
आतिफ़ के इस दिलेरी को देखकर पूरा कॉन्सर्ट आतिफ़...आतिफ़ के नाम से गूंज उठा. इस कॉन्सर्ट का ये वीडियो वायरल हो रहा है. आप भी देखें कि कैसे ईव टीज़र्स को फटकार लगाई आतिफ़ ने.
https://www.youtube.com/watch?v=wwlHgRkzB3o