Close

छोटे परदे की ‘छोटी बहू’ का सेक्सी अवतार; रुबीना दिलैक की बोल्ड तस्वीरें हुईं वायरल (Small Screen ‘Choti Bahu’ Rubina Dilaik’s Hot and Sexy Pics goes Viral)

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. बिग बॉस के इस सीजन में रुबीना का हर अंदाज़ लोगों का दिल धड़का रहा है. चाहे उनका फैशन सेंस हो या फिर उनके बोलने का अंदाज़ हर किसी का दिल लूट रही हैं रुबीना दिलैक। रुबीना को शो की ट्रॉफी कासबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. इस सीजन के सभी ट्रेंडिंग चार्ट पर रुबीना टॉप पर रहती हैं. छोटे परदे पर ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आनेवाली ये छोटी बहू हर किसी का दिल जीत रही तो वहीँ बिग बॉस में स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आने वाली रुबीना का इंस्टग्राम अकाउंट बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है. रुबीना की ग्लैमरस तस्वीरें खूब वायरल हो रहीं है. हालाँकि ये तस्वीरें पुरानी हैं,लेकिन रुबीना के बिग बॉस में हिट होते ही उनके जहाँ फॉलोवर्स बढ़ गए हैं तो वहीँ लोग उनकी इन तस्वीरों के भी दीवाने हो गए हैं.

Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik in Bikini
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik in Bikini
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

रुबीना की छोटे परदे पर जबरदस्त फैन फॉलोविंग है. रुबीना काफी ख़ूबसूरत हैं. टीवी एक्ट्रेस रुबीना साल 2006 में मिस शिमला और साल 2008 में मिस नार्थ इंडिया का ब्यूटी पेजेंट जीत चुकी हैं. रुबीना ने कई बोले तस्वीरें अपनी अभिनव के साथ भी पोस्ट की हैं. बल्कि कई तस्वीरें तो खुद उनके पति अभिनव ने ही खींची हैं.

Rubina Dilaik in Bikini
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik in Bikini
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

रुबीना साल 2016 में एशिया की 50 सबसे सेक्सी वूमेन की लिस्ट में शामिल हुईं थीं. कम लोगों को ही पता है कि रुबीना दिलैक एक इंटीरियर डिज़ाइनर भी हैं . रुबीना एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं,लेकिन चंडीगढ़ में हुए ऑडिशन में वो सेलेक्ट हो गयीं और इसके बाद रुबीना टीवी की दुनिया में पहुँच गयीं. और कई सीरियल्स में काम कर टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में शामिल हो गयीं.

Rubina Dilaik in Bikini
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बिग बॉस में रुबीना पति अभिनव के साथ पहुंची हैं. बिग बॉस के शो में दोनों के कई रंग देखने को मिल रहे हैं.कभी दोनों रोमांटिक होते दिखाई देते हैं तो कभी उनकी नोकझोंक बिग बॉस के दर्शकों के बीच बहस का मुद्दा बन जाती है. रुबीना बिग बॉस 14 में लगातार नॉमिनेट के बाद भी हर बार रुबीना अपनी पॉपुलैरिटी के कारण बचती जा रही हैं. रुबीना का हर अंदाज़ दशकों के दिल पर छाया हुआ है.

Share this article