Close

नागा चैतन्य से शादी करने के 1 साल बाद मां बनने वाली हैं शोभिता धुलीपाला? ससुर नागार्जुन ने किया ऐसे रिएक्ट (Sobhita Dhulipala Pregnant After 1 Year Of Marriage With Naga Chaitanya, Nagarjuna Reacts)

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य (Shobhita Dhukipala And Naga Chaitanya)ने पिछले साल दिसंबर 2024 में बड़ी धूमधाम से शादी रचाई थी. कपल की शादी को 1 साल बीत चुका है. तो अब उनके पेरेंट बनने की अफवाह (Rumor To Be Parenting) पर सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है. पर क्या सच में शोभिता धुलीपाला मां बनने वाली हैं?

जब से शोभिता धुलीपाला ने नागा चैतन्य से शादी रचाई है तब से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अफवाहें भी जोरों पर हैं.अब तो शोभिता और नागा चैतन्य की शादी को एक साल बीत चुका है. एक बार फिर से अफवाहें सुर्खियां बटोर रही है कि शादी के एक साल बीत जाने के बाद शोभिता धुलिपाला प्रेग्नेंट है.

सोशल मीडिया पर चर्चा है कि शोभिता धुलीपाला मां बनने वाली हैं. शोभिता के ससुर और एक्टर नागार्जुन ने बहू की प्रेग्नेंसी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक्टर नागार्जुन न तो बहू की प्रेग्नेंसी की खबर की पुष्टि की और न ही इनकार किया है.

अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर शोभिता ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन उनके ससुर नागार्जुन ने इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक इंटरव्यू के दौरान जब नागार्जुन से जब पूछा गया कि क्या वे जल्द ही दादा बनने वाले हैं. तो उन्होंने इस सवाल को हंसकर टाल दिया. फिर दोबारा उनसे यही सवाल पूछा गया कि क्या ये सच है कि वो 'पिता से दादा' का प्रमोशन लेने वाले हैं.

बार-बार जब नागार्जुन से एक ही सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि सही समय आने पर मैं आपको बता दूंगा. नागार्जुन ने न तो अपनी बहू शोभिता की प्रेग्नेंसी से इनकार किया और ना ही इस खबर पर हामी भरी. लेकिन नागार्जुन ने जिस तरह रिएक्ट किया, उसके बाद से लोग उनकी फैमिली को बधाई देने लगे हैं.

Share this article