शनिवार को एक हेल्थ केयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित एक कॉर्फेंस में बात करते हुए सोनाली ने कहा, ''कैंसर का जल्दी पता चलना ज़रूरी है. आज के समय में कैंसर से ज़्यादा डरावना और कष्टदायक उसका ट्रीटमेंट है. जल्दी पता चल जाने पर इलाज का खर्च कम आता है और ट्रीटमेंट में दर्द भी बहुत कम होता है. काश मुझे इसके बारे में पता होता. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कैंसर होगा. बाद में मुझे लगा कि कैंसर इतनी आम बीमारी हो गई है, मुझे भी इसके बारे में पता होना चाहिए था. ''
सोनाली ने शेयर किया कि जब मेरे नजदीकि लोगों को पता चला कि मुझे कैंसर है तो वे दंग रह गए. उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. उन्हें लगा कि मुझे कैसे कैंसर हो सकता है, क्योंकि मेरी लाइफस्टाइल बहुत हेल्दी थी. मुझे भी लगा कि मुझे यह बीमारी कैसे हो गई. फिर मैंने ऐसे बहुत से केसेज़ देखे और मुझे एहसास हुआ कि यह बीमारी किसी को भी हो सकती है.
आपको बता दें कि सोनाली बेंद्रे अंतिम बार 2013 वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा में कैमियो अपियरेंस दिया था. अपने करियर के पीक टाइम में सोनाली ने बहुत-सी हिंदी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वे तेलगू, मराठी, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी भाग्य आज़मा चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः पत्नी के साथ छुट्टियां मना रहे हैं ‘कुंडली भाग्य’ के करण लूथरा (Kundali Bhagya’s Dheeraj Dhoopar Holidays With Wife Vinny)
Link Copied
