Close

पत्नी के साथ छुट्टियां मना रहे हैं ‘कुंडली भाग्य’ के करण लूथरा (Kundali Bhagya’s Dheeraj Dhoopar Holidays With Wife Vinny)

टीआरपी चार्ट में हमेशा नंबर 1 की पायदान पर खड़ा रहनेवाले शो कुंडली भाग्य के करण लूथरा उर्फ धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) इन दिनों अपनी पत्नी (Wife) विन्नी अरोड़ा धूपर (Vinny Arora Dhoopar) के साथ राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में छुट्टियां (Holidays) मना रहे हैं. उन्होंने अपने वेकेशन की कुछ पिक्स शेयर किए हैं, जिनमें कपल काफी खुश दिख रहा है.. असल में कुछ दिनों पहले ही विन्नी का जन्मदिन है. इसी ख़ास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए यह कपल वेकेशन पर गया था. आप भी देखिए उनकी वेकेशन के पिक्स... Dheeraj Dhoopar With Wife Vinny Dheeraj Dhoopar With Wife Vinny Dheeraj Dhoopar With Wife Vinny आपको बता दें कि धीरज और विन्नी की लवस्टोरी 2009 में सीरियल माता-पिता के चरणों में स्वर्ग से शुरू हुई. 6 साल डेटिंग करने के बाद उन्होंने 2016 को शादी की. विन्नी के धीरज का नाम अपने रिंग फिंगर पर टैटू करवाया है. एक इंटरव्यू में विन्नी अरोड़ा ने शादी के बाद अपने जीवन में बदलावों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, '' शादी के बाद ज़िंदगी मजेदार हो हई है. शादी के बाद मुझसे बहुत सकारात्मक बदलाव आए हैं. मैं अपनी जीवन की प्राथमिकताओं को समझ पाई हूं. मैं मंगलसूत्र पहनती हूं. रात के खाने पर पति का इंतजार करती हूं. ये सभी बदलाव बहुत ख़ूबसूरत हैं.  मुझे लगता है कि जब आपकी जल्दी शादी हो जाती है तो आपको अपने पार्टनर के साथ एडवेंचर करने का ज़्यादा समय मिलता है. Dheeraj Dhoopar With Wife Vinny Dheeraj Dhoopar With Wife Dheeraj Dhoopar With Vinny एक अन्य  इंटरव्यू में विन्नी ने कहा कि शादी के बाद उन्होंने अपने पार्टनर से बहुत सी चीज़ें सीखीं. उन्होंने कहा,'' धीरज और मैं एक साथ घर के काम करते हैं. धीरज को बहुत ज़्यादा सफाई पसंद है, जबकि मैं वैसी नहीं हूं.'' ये भी पढ़ेंः नौ महीने की प्रेग्नेंट समीरा रेड्डी ने कराया अंडरवॉटर फोटो शूट, देखें पिक्स (Sameera Reddy Makes Our Jaws Drop As She Poses Underwater In Her Ninth Month)    

Share this article