Link Copied
सोनाली बेंद्रे की सेहत को लेकर पति गोल्डी बहल ने ट्विटर पर कही ये बात (Sonali Bendre’s Husband Goldie Behl Shares Her Health Update on Twitter)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने जब इस बात का ख़ुलासा किया था कि वो हाईग्रेड कैंसर से जूझ रही हैं, तो इस ख़बर ने हर किसी को हैरत में डाल दिया था. बता दें कि सोनाली बहुत ही हिम्मत के साथ इस बीमारी से लड़ रही हैं और उनका इलाज न्यूयॉर्क में चल रहा है. सोनाली सकारात्मक सोच के साथ इस बीमारी को हराने की पूरी कोशिश कर रही हैं और अपनी सेहत से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस तक पहुंचाती रहती हैं, लेकिन इस बार सोनाली के पति गोल्डी बहल ने उनकी सेहत को लेकर ट्विटर पर ऐसी बात लिखी है जिसे आप यकीनन जानना चाहेंगे.
दरअसल, मेटास्टेटिक कैंसर से लड़ाई लड़ रहीं सोनाली की सेहत से जुड़ी ताज़ा जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए उनके पति गोल्डी बहल ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने सोनाली के लिए सपोर्ट और दुआ करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि सोनाली की हालत पहले से बेहतर है और इलाज का उन पर सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है.
https://twitter.com/GOLDIEBEHL/status/1025055985461805056
बता दें कि इस जानलेवा बीमारी के इलाज के चलते सोनाली को अपने बाल कटवाने पड़े थे. बालों को कटवाने के बाद सोनाली ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इसके अलावा कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने 12 साल के बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि इस लड़ाई में उनका बेटा भी उनके साथ खड़ा है.
ग़ौरतलब है कि सोनाली ने ख़ुद अपनी इस बीमारी का ख़ुलासा करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि कई बार ज़िंदगी आपको ऐसे मोड़ पर ले आती है, जिसके बारे में आपने सोचा नहीं होता है. उन्होंने लिखा था कि उन्हें हाईग्रेड कैंसर है, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था, लेकिन टेस्ट कराने के बाद उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला. हालांकि उन्होंने ख़ुद को ख़ुशकिस्मत बताते हुए यह भी कहा था कि इस मुश्किल हालात में उनके दोस्त और परिवार के सभी लोग उनके साथ खड़े हैं.
https://twitter.com/iamsonalibendre/status/1014400756223479808
यह भी पढ़ें: इलाज के आख़िरी स्टेज पर पहुंचे इरफान ख़ान ने दिया ये बयान (After Cancer Jolt And Four Rounds Of Chemo, Clarity Has Come As A Lightning, Says Irrfan Khan)