मलाइका अरोड़ा और सोनम कपूर की दुश्मनी के किस्से सालों से मशहूर हैं. दोनों अदाकाराओं के बीच एक पार्टी के दौरान नोंक-झोंक हो गई थी, जिसके बाद ये एक-दूसरे से दूर-दूर ही रहती हैं. हालांकि इस समय इंटरनेट पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जो एक अलग ही कहानी बयां कर रही है. असल में नताशा पूनावाला ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें मलाइका अरोड़ा और सोनम कपूर दोनों एक साथ हॉलीडे को इन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
हाल में बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्रिटीज़ मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में गए थे, जहां मलाइका अरोड़ा बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर और सोनम कपूर अपने पति आनन्द आहूजा के साथ पहुंची थीं. आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से समय निकालकर ये सभी घूमने निकल गए थे, जहां से नताशा पूनावाला ने यह तस्वीर शेयर की है. तस्वीर को देखकर यह कहा जा सकता है कि सोनम कपूर ने सालों पुरानी दुश्मनी अपने भाई अर्जुन कपूर के लिए भुला दी है.
हम आपको बताते हैं कि मलाइका अरोड़ा और सोनम कपूर के बीच लड़ाई किस वजह से हुई थी. असल में दोनों अदाकाराएं एक पार्टी में गई थीं, जहां मलाइका अरोड़ा कुछ ड्रिंक्स के बाद आउट-ऑफ-कंट्रोल हो गई थीं. इसके बाद सोनम ने उन्हें संभालने की कोशिश की लेकिन मलाइका ने उन्हें चिल्लाते हुए दूर रहने के लिए कहा. इसके बाद से ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी. हालांकि ताज़ा तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं. इसलिए लगता है कि सोनम कपूर ने अपने भाई की खातिर मलाइका की गलती को भुला दिया है और दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ेंः हेट स्टोरी 2 की हीरोइन सुरवीन चावला की हुई गोद भराई, देखें पिक्स (Surveen Chawla Flaunts Pregnancy Glow At Her Surreal Godh Bharai, View Pics)
Link Copied
