बॉलिवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा के लिटिल चैंप वायु आज, 20 अगस्त को 2 साल के हो गए हैं. लेकिन एक्ट्रेस बर्थडे से एक दिन पहले यानी रक्षा बंधन को वायु के लिए बर्थडे पार्टी होस्ट की.
स्टार किड वायु आज 2 साल के हो गए हैं. लिटिल चैंप का बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए सोनम कपूर के घर पर उनकी फैमिली बीती रात इकठ्ठी हुई.
और आज बेटे के दूसरे बर्थडे पर मॉम सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला नोट लिखकर वायु को बर्थडे की शुभकामनाएं दीं.
मॉम सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर नन्हे वायु का बहुत क्यूट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नन्हा वायु दौड़ते हुए दिखाई दे रहा है और कैमरे वायु के पीछे है. वीडियो को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा है - मेरा बेबी 2 साल का हो गया है आज. बहुत हमारे स्वीट, प्रिशियस वायु को 2nd birthday की बहुत बधाई.
मां होने के नाते तुम मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट हो, जो मुझे मिला है. तुमने हमारी लाइफ को बहुत सारी खुशियों, आश्चयों और हंसी से भर दिया है.
तुम्हारा हर दिन रोमांच, जिज्ञासा, बहादुरी, हंसी, लिविंग नेचर और ढेर सारे प्यार से भरा रहता है. तुम हमारी दुनिया में ढेर सारी रोशनी और खुशी लेकर आए हो.
दादा-दादी, नाना-नानी, चाचू, मौसा-मौसी, अंकल-आंटी सभी लोग तुमसे बहुत प्यार करते हैं. तुम्हारी स्पिरिट और एनर्जी हमारी फैमिली को कंप्लीट करती है.
https://www.instagram.com/reel/C-4HaznvU_e/?igsh=Y29ndWlhMzh1b2Fkएक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके बोलवुड फ्रेंड्स ने ढेर सारा प्यार लुटाया है और कॉमेंट करके वायु को जन्मदिन। की बधाई दी है.
फिल्म मेकर फराह खान ने वायु को बर्थडे करते भुई लिखा - हैपी बर्थडे मॉमी ..., मलायका अरोड़ा, नेहा धूपिया, अमृता अरोड़ा, भूमि पेडनेकर सहित अनेक सेलेब्स ने सोनम की इस पोस्ट कॉमेंट कर वायु को जन्मदिन विश किया है