बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के होश उड़ाने वाले सोनू सूद को रियल लाइफ में गरीबों का मसीहा माना जाता है, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के दौरान वो मजदूरों की मदद के लिए मसीहा बनकर उनके बीच आए थे. एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बड़े पर्दे पर विलेन की भूमिका निभाने वाले रियल लाइफ हीरो सोनू सूद के होश असल ज़िंदगी में तब उड़ गए थे, जब उनकी आंखें सोनाली से चार हुई थीं. जी हां, जब वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्हें सोनाली से प्यार हो गया था. एक्टर की लव लाइफ किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. आइए एक नज़र डालते हैं.
सोनू सूद ने अपनी लेडीलव सोनाली से 25 सितंबर 1996 के दिन शादी की थी और उन्हें अपना हमसफर बनाया था. बताया जाता है कि जब सोनू सूद महाराष्ट्र के नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात सोनाली से हुई थी. सोनाली से मिलने के बाद सोनू अपना दिल हार बैठे और उनके प्यार में पड़ गए. उसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में नेपोटिज़्म पर बोले सोनू सूद- ‘ये हमेशा था, है और रहेगा, इस जंग के बीच आप कैसे निकलते हैं, वो आपकी ताक़त है…’ (‘Nepotism Tha, Hai And Hamesha Rehega… How You Carve Your Path Amid Nepotism Debate, Proves Your Power’, Says Soni Sood)
कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वो एक-दूजे के बिना नहीं रह सकते हैं, लिहाजा उन्होंने शादी करके एक होने का फैसला किया और जल्द ही शादी के बंधन में बंध गए. जब सोनू ने अपनी लेडीलव से शादी की थी, तब उनकी उम्र महज़ 21 साल थी और उस दौरान उन्होंने फिल्मों में आने के बारे में कुछ भी नहीं सोचा था.
आपको बता दें कि सोनाली से शादी करने के करीब पांच साल बाद सोनू ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया. हालांकि जब उन्होंने अपनी इस ख्वाहिश के बारे में सोनाली से बात की तो वो उनके फैसले से खुश नहीं हुईं, बावजूद इसके जब सोनू फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे, तब उनकी पत्नी से हर कदम पर उनका साथ दिया.
स्ट्रगल के दिनों में सोनू सूद मुंबई में एक कमरे के फ्लैट में अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे और उनकी पत्नी ने एक्टर के हर मुश्किल हालात में उनका साथ दिया, हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहीं. आखिरकार सोनू सूद की मेहनत रंग लाई और उन्होंने अपनी लगन व मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया. यह भी पढ़ें: पत्नी संग उज्जैन महाकाल दर्शन करने पहुंचे सोनू सूद, महाकाल की पूजा अर्चना करके लिया आशीर्वाद (Sonu Sood visits Mahakal Temple in Ujjain, seeks blessings of Mahakal)
गौरतलब है कि सोनू सूद की पत्नी होने के बावजूद सोनाली लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. इतना ही नहीं वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं. हालांकि रियल लाइफ में सोनू और सोनाली एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, वो एक-दूसरे के साथ अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं. एक्टर अपनी पत्नी को प्यार से सोनू कहकर बुलाते हैं.