.
https://www.instagram.com/p/BwcmeBQB1jt/
https://www.instagram.com/p/Bwb2JHzhBx_/
https://www.instagram.com/p/BwcJ0DeBolL/
शादी के बारे में और बताते हुए शरद मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में कहा, ''हमारी शादी के आउटफिट्स तैयार हो चुके हैं. शादी व रिसेप्शन पर हम मिलते-जुलते कलर्स पहनने की सोच रहे हैं. शादी के लिए मैं पर्ल व्हाइट शेरवानी पहनूंगा. शाम को रिसेप्शन के लिए मैंने शैंपेन कलर का सूट चुना है. स्क्रीन पर मेरी 6-7 बार शादी हो चुकी है, इसलिए मुझे कुछ मंत्र भी याद हैं.''
वैसे शरद और उनकी भावी पत्नी रिप्ची के बिज़ी शेड्यूल के कारण शादी की तैयारी के लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. इस बारे बात करते हुए रिप्ची भाटिया कहती हैं,'' मैं दिन में 12-13 घंटे काम कर रही हूं और फिर 2-3 घंटे ट्रैवल करना पड़ता है.बचे हुए समय में मैं घर आकर आराम करना चाहती हूं और परिवार के साथ समय बिताना चाहती हूं. अच्छी बात यह है कि मेरे पास अच्छी टीम है, जो शादी की तैयारी का ध्यान रख रही है. घर में मेरी बहन है, जो अन्य चीज़ों का अरैंजमेंट संभाल रही है. मेरे जीजाजी, फ्रेंड्स, परिवार के सदस्य हर कोई किसी न किसी तरह से शादी की तैयारी में मदद कर रहा है. इसलिए मुझे ज़्यादा टेंशन नहीं है.
ये भी पढ़ेंः दिव्यांका त्रिपाठी के एक्स बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा कर रहे हैं शादी, देखिए शादी का कार्ड
Link Copied
