Close

#Anupamaa: सुधांशु पांडे उर्फ वनराज शाह ने शो को कहा अलविदा, फैंस के लिए शेयर इमोशनल वीडियो (Sudhanshu Pandey Aka Vanraj Shah Quits Show, Shares Emotional Video For Fans)

छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Show Anupama) में वनराज शाह (Vanraaj Shah) का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने सोशल मीडिया पर शो छोड़ने (Quit) की घोषणा की है. बता दें कि सुधांशु पांडे पिछले चार साल से इस शो का हिस्सा बने हुए हैं.

टीवी शो अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने शो से क्विट करने की अचानक अनाउंसमेंट कर अपने फैंस को चौंका दिया है.

इस वीडियो में सुधांशु ने अपने फैंस को ढेर सारा प्यार और स्पोर्ट देने के लिए आभार व्यक्त किया है. साथ ही एक्टर ने अपनी इसी निर्णय के लिए फैंस से माफी भी मांगी है.

शेयर किए गए इस वीडियो में सुधांशु पांडे ये कहते हुए नजर आ रहे है- जैसा कि आप सब जानते हैं कि पिछले चार साल से मैं इस डेली शो अनुपमा के जरिए आप सब का मनोरंजन करता आ रहा हूं.

इस शो में वनराज का किरदार निभाते हुए हुए मुझे आप सब लोगों का ढेर सारा प्यार मिला है. लेकिन कुछ फैंस ऐसे भी थे, जिन्हें मेरा किरदार नागवार लगा.

कुछ फैंस मुझ से खफा भी थे. लेकिन मैं उन सभी दिल से शुक्रगुजार हूं. अगर वे मेरे किरदार से खफा न होते तो शायद मैं जायद इतना अच्छा काम नहीं कर पाता.

आप अभी लोगों के इतने प्यार के बीच मैं बड़े भारी मन से आप सभी लोगों को सूचित कर रहा हूं मैं इस शो को अलविदा कह रहा हूं. मैं अब इस शो का हिस्सा नहीं बनूंगा. इस रक्षा बंधन से में इस शो का हिस्सा नहीं हूं.

अनुपमा शो में अब मैं वनराज का किरदार नहीं निभाऊंगा. मुझे इतना प्यार और स्पोर्ट देने के लिए मैं आप सभी का आभारी हूं.

https://www.instagram.com/reel/C_NomOqgQOl/?igsh=OGtsb3g2ZXNudHg=

इस तरह का अचानक निर्णय लेने के लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं. मैं अब नए किरदार प्ले करना चाहता हूं. एक ही किरदार से बोर नहीं करूंगा. प्लीज मुझे मेरे फ्यूचर के लिए सपोर्ट करें.

Share this article