शाहरुख ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान काफी समय से लाइमलाइट में बनी हैं. सुहाना दूसरे स्टार किड्स के कम्पेयर में सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियों में रहती हैं. सुहाना कभी अपनी माँ गौरी खान के साथ पार्टी में, तो कभी जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं. सुहाना फ़िलहाल अपनी मॉम गौरी खान के साथ दिल्ली में है. यहां वे अपने किसी रिलेटिव की शादी अटेंड करने के लिए आई हैं. इस शादी से जुड़े सुहाना के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने इस शादी में लहंगा पहना था एक्ट्रेस का यह ट्रेडिशनल लुक बहुत अच्छा लग रहा था. वेडिंग फंक्शन में सुहाना ने लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहना था. उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और न्यूड मेकअप किया था. सुहाना का यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
देखें फोटोज़

मरुन लहंगे में भी सारा बलां की ख़ूबसूरत दिख रही हैं

बेबी पिंक लहंगे में
ये भी पढ़ेंः अमिताभ ने शेयर की पोती आराध्या के साथ क्यूट पिक
[amazon_link asins='B01NBN9Z7U,B01JSK3DMO,B073F42WF6,B01DJ0HYJ2' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='ba509017-ef85-11e7-ac38-09b16fdcf4cf']