भारत में कोरोना के मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसे देख शाहरुख़ खान की बेटी सुहान खान की भी टेंशन हो गया है. यहाँ उनकी माँ गौरी खान और आर्यन खान के देश से बाहर जाने पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया तो वहीँ सुहाना ने अपने इंस्टग्राम रील्स पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे मार्च 2020 से 19 अप्रैल 2021 के बीच कोरोना के बढ़ते ग्राफ को दिखाया गया है. इस पोस्ट के साथ सुहाना ने लिखा है स्टे सेफ।
सुहाना खान फ़िलहाल न्यूयार्क में पढाई कर रही हैं. ख़बरें हैं कि सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं. जहाँ सुहाना खान ने देश में फैली महामारी को लेकर चिंता जताई है वहीँ उनकी माँ गौरी खान और भाई आर्यन खान देश छोड़ने पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल गौरी खान और आर्यन खान न्यूयार्क के लिए रवाना हुए। दोनों को एयरपोर्ट पर देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. और उन्होंने जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने तो गौरी खान और आर्यन खान को 'बेशर्म' तक कह दिया.
वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने अपना गुस्सा निकाला और लिखा ,'इंडिया में सिचुएशन ख़राब हो जाए तो सब भाग जाओ विदेश। पैसा यहाँ कमाओ और जब यहाँ के लोगों को जरुरत है तो निकल जाओ. एक फॉलोवर ने लिखा। 'बस इनको घूमना दिख रहा है.. देश के लोगों पर मुसीबत आयी है और इनको भागना है.. कोई मालदीव तो कोई न्यूयॉर्क..'एक फॉलोवर ने तो ये तक लिख दिया कि कमाने के लिए देश में रहते हैं और मज़े करने देश के बाहर चले जाते हैं.'
देश कोरोना महामारी से त्रस्त है.दवाइयों और जरुरी साधनों की कमी हो रही है. ऐसे में फ़िल्मी हस्तियों का देश छोड़कर जाना और बाहर छुट्टियां मनाना लोगों को रास नहीं आ रहा है. गौरी खान और आर्यन खान से पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी लोगों के गुस्से का शिकार हुए थे.आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मालदीव छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा सारा अली खान ,जाह्नवी कपूर,दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं.