बिग बॉस-16 से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली सुम्बुल तौकीर इन दिनों बहुत खुश हैं. उनकी खुशियों की वजह की है कि सुम्बुल तौकीर के पिता दूसरी शादी कर रहे हैं. इस बात को लेकर एक्ट्रेस बहुत खुश हैं.
पॉपुलर एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस बार एक्ट्रेस अपनी नहीं अपने पिता की वजह से चर्चा में हैं. एक्ट्रेस के पिता के चर्चा में रहने का कारण है कि सुम्बुल तौकीर के पिता तौकीर हसन खान एक बार फिर से निकाह करने के लिए तैयार है.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार- इमली एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर के पिता तौकीर हसन खान दोबारा निकाह करने जा रहे हैं. एक्ट्रेस के पिता तलाकशुदा नीलोफर से निकाह करने जा रहे हैं. तलाकशुदा नीलोफर की पहले निकाह से एक बेटी भी है। सूत्रों से ये भी पता चला है कि एक्ट्रेस के पिता और नीलोफर अगले हफ्ते इंटीमेट सेरेमनी में निकाह करेंगे.इतना ही नहीं सुम्बुल अपनि फैमिली में नए मेंबर्स का वेलकम करने के लिए बहुत उत्साहित है.
ई टाइम्स के साथ सुम्बुल की हुई बातचीत में बताया कि हमारे अब्बा कई वर्षों से हमारी इंस्पीरेशन और सपोर्ट रहे हैं. मैं और मेरी बहन सानिया अब्बा के लिए बहुत खुश हैं. हमारे बड़े पापा इकबाल हसन खान ने इस शादी में अहम भूमिका निभाई. मैं उनकी आभारी हूं.