टीवी शो इमली से पॉप्युलर हुईं सुम्बुल आज टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं. अपने टैलेंट को तो वो टीवी शो इमली में साबित कर चुकी थीं और बिग बॉस 16 में उन्होंने दिखाई अपनी पर्सनैलिटी. इन दिनों सुम्बुल टीवी शो काव्या- एक जज़्बा, एक जुनून में नज़र आ रही हैं. शो को ओपनिंग भी काफ़ी अच्छी मिली है.
इसी शो के सेट पर तमाम को स्टार्स और पापा तौकीर हसन खान व बहन सानिया के साथ एक्ट्रेस ने अपना 20वां बर्थडे भी सेलिब्रेट किया.
सुम्बुल को उनके फैन्स ने अनोखा केक भेजा जिसमें उनके नाम के अक्षर देखे जा सकते हैं. एक्ट्रेस ने बहन और पापा ने उस केक को अपने हाथों से सजाया और सुम्बुल ने भी मस्ती भरे अन्दाज़ में सबके सामने वो केक कट किया और सबसे पहले अपने पापा को खिलाया. इस दौरान सुम्बुल ने ब्लू साड़ी पहनी हुई थी और वो काव्या में अपने किरदार यानी काव्या के लुक में थीं.
उनके पापा भी जमकर बेटी के लिए ताली बजाकर बर्थडे गाना गा रहे थे. बता दें कि सुम्बुल अपने पापा के बेहद क़रीब है. महज़ 6 साल की उम्र में ही उनके पैरेंट्स अलग हो गए थे और उनको उनके पापा ने ही सिंगल पैरेंट के तौर पर पाला.
सुम्बुल कई टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं- बाल वीर, अकबर बीरबल, गंगा, जोधा अकबर, डीआईडी लिटिल मास्टर्स डांसिंग शो में भी वो आ चुकी हैं, लेकिन उनको पहचान इमली के लीड रोल से मिली.
हालांकि शुरुआत में उनको उनकी सांवली रंगत के लिए काफ़ी ट्रोल किया जाता था कि भला इतनी सांवली लड़की लीड रोल कैसे कर सकती है, लेकिन उनकी एक्टिंग ने सबका मुंह बंद कर दिया. सुम्बुल ने 2019 में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' में भी काम किया था और आज वो टीवी इंडस्ट्री की सबसे कामयाब एक्ट्रेस में से एक हैं.