Close

पॉप्युलर एक्टर्स सुमित व्यास और एकता कॉल के घर आया नन्हा मेहमान, बेटे का नाम वेद रखा (Sumeet Vyas And Ekta Kaul Blessed With A Baby Boy)

बड़े अच्छे लगते हैं, ये है आशिकी और रब से सोना इश्क जैसे सीरियल्स से मशहूर हुईं एकता कॉल और इंग्लिश विंग्लिश, वीरे दी वेडिंग और पर्मानेंट रूममेट्स जैसी फिल्मों और वेब सीरीज़ से पॉप्युलर होनेवाले एक्टर सुमित व्यास के घर एक नन्हा मेहमान आया है. जी हां, सुमित और एकता पैरेंट्स बन गए हैं. एकता कॉल ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. यह खुशखबरी खुद सुमित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी.

Sumeet Vyas And Ekta Kaul
Sumeet Vyas And Ekta Kaul

सुमित व्यास ने ट्वीट करते हुए लिखा- बेटा हुआ है. हम इसे प्यार से वेद बुलाएंगे, नए मम्मी-पापा दोनों कुछ अलग बर्ताव कर रहे है, बस अपने नन्हे-मुन्ने को निहारे जा रहे हैं. आपको बता दें कि सुमित व्यास और एकता कॉल ने बच्चे के जन्म से पहले ही लड़की और लड़के का नाम सोच रखा था. इसलिए पैदा होते ही उन्होंने उसके नाम की भी घोषणा कर दी.

Sumeet Vyas And Ekta Kaul
Sumeet Vyas And Ekta Kaul. marriage
Sumeet Vyas And Ekta Kaul marriage

सुमित और एकता ने सितंबर 2018 में शादी की थी और उन्होंने प्रेग्नेंसी की ख़बर पिछले महीने ही अपने फैन्स को दी थी. बेटे के जन्म से दोनों ही बहुत ख़ुश और एक्साइटेड हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से दोनों काफ़ी एहतियात बरत रहे थे. इस पूरे समय उन्होंने किसी को भी न अपने घर आने दिया और न ही ख़ुद कहीं बाहर गए. बच्चे को लेकर वो कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे.

Sumeet Vyas And Ekta Kaul marriage
Sumeet Vyas And Ekta Kaul selfie

एकता ने अपने आख़िरी महीने के बारे में बताते हुए कहा कि हम किसी को घर आने नहीं दे रहे थे, जिसकी वजह से सारा काम हमें खुद करना पड़ा और काफ़ी परेशानियां भी हुईं. पर मैं ख़ुश थी कि सुमित मेरे साथ थे. भले ही वो कोरोना लॉकडाउन की वजह से हो. सुमित की तारीफ़ करते हुए एकता ने कहा कि वो बहुत ही केयरिंग हैं, इस दौरान उन्होंने मेरा बहुत ख़्याल रखा. उम्मीद करती हूं कि हालात जल्द ही सामान्य हो जाएं.

Sumeet Vyas And Ekta Kaul

आपको बता दें कि दोनों ही एक्टर्स काफ़ी पॉप्युलर हैं. जहां एकता कॉल ने बड़े अच्छे लगते हैं, रब से सोना इश्क, ये है आशिकी और एक रिश्ता ऐसा भी से घर घर में अपनी पहचान बनाई, वहीं सुमित व्यास ने भी कसम से, रहना है तेरी पलकों की छांव में, चंद्रगुप्त जैसे सीरियल्स के बाद आरक्षण, इंग्लिश विंग्लिश, पार्च्ड, हाईजैक, वीरे दी वेडिंग जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया. वीरे दी वेडिंग में सुमित ने करीना कपूर के पति का किरदार निभाया था.

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर भतीजी ने लगाया यौन शोषण का आरोप: नवाजुद्दीन ने झूठी कहकर नहीं की कोई मदद (Nawazuddin Siddiqui’s niece accuses his brother of sexual harassment, reveals Nawazuddin did not believe her)

Share this article