Close

समर कूल: वॉटरमेलन रसबेरी लेमोनेड (Summer Cool: Watermelon-Raspberry Lemonade)

चिलचिलाती गर्मी में तरोताज़गी का एहसास महसूस करना चाहते हैं, तो चलिए आज वॉटरमेलन रसबेरी लेमोनेड ट्राई करते हैं-


सामग्री:

  • 5 कप तरबूज (बीज निकालकर चौकोर टुकड़ों में कटे हुए)
  • आधा-आधा कप ताज़ी रसबेरी और शक्कर पाउडर
  • 2 कप पानी
  • 2 नींबू का रस
  • चुटकीभर नमक
  • 1 टीस्पून चाट मसाला
  • 4-5 बर्फ के टुकड़े

विधिः

  • नींबू का रस और बर्फ को छोड़कर ब्लेंडर में सारी सामग्री को मिलाकर ब्लेंड कर लें.
  • छानकर ग्लास में डालें.
  • नींबू का रस और बर्फ डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.

Share this article