Close

गर्मियों में बालों की बदबू दूर करने के आसान घरेलू उपाय (Summer Hair Care: How To Get Rid Of Smelly Scalp And Hair)

गर्मियों के मौसम में शरीर की तरह ही बालों से भी बहुत पसीना आता है, जिससे बाल ऑयली हो जाते हैं और स्कैल्प से बदबू भी आने लगती है. यदि आप भी बालों में बदबू की समस्या से परेशान हैं, तो हमारे बताए उपायों का प्रयोग करके आप बालों की बदबू से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं. आइए, हम आपको बताते हैं बालों में पसीने की बदबू दूर करने के आसान घरेलू उपाय.

Smelly Scalp And Hai

गर्मियों में बालों की बदबू दूर करने के आसान घरेलू उपाय

1) शहद और दालचीनी पाउडर को पानी में उबालकर ठंडा कर लें. बाल धोने से आधा घंटा पहले इसे बालों में लगाएं. ऐसा करने से बालों की बदबू दूर हो जाती है.

2) पानी में थोड़ा-सा एप्पल साइडर विनेगर डालकर अच्छी तरह मिलाएं और इसे बालों पर लगाएं. थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से बाल धो लें. इससे बालों की बदबू दूर होती है और बाल खूबसूरत नज़र आते हैं.

3) जिस पानी से आप बाल धोने वाली हैं, उसमें थोड़ा-सा गुलाबजल मिला दें, इससे आपके बालों की बदबू दूर हो जाएगी और आपके बालों की महक बढ़ जाएगी.

4) बालों की बदबू दूर करने के लिए सिरके से बाल घोएं, ऐसा करने से बालों में बदबू पैदा करने वाले तत्व नष्ट हो जाते हैं और बालों से बदबू नहीं आती.

यह भी पढ़ें: सीखें घर पर हेयर कलर बनाने की होम रेसिपीज़ (10 Homemade Hair Colour: How To Colour Your Hair At Home)

5) एक भाग बेकिंग पाउडर और तीन भाग पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इसे स्कैल्प्स पर लगाएं. थोड़ी देर बाद बाल धो लें. हफ्ते में एक बार यह पेस्ट बालों में लगाने से बालों की बदबू दूर हो जाती है.

6) बालों की बदबू दूर करने के लिए बालों में नीम का तेल लगाएं. नीम के तेल से बालों की बदबू और स्कैल्प का इंफेक्शन भी दूर हो जाता है.

7) नीम की पत्त‍ियों को पानी में अच्छी तरह उबाल लें. जब पानी ठंडा हो जाए, तो इस पानी से बाल धो लें. ऐसा नियमित रूप से करने से बालों की बदबू दूर हो जाती है.

8) बाल धोने से थोड़ी देर पहले बालों और स्कैल्प पर एलोवेरा जेल से अच्छी तरह मसाज करें. एलोवेरा जेल के नियमित प्रयोग से बालों की बदबू दूर होती है और बाल सॉफ्ट बनते हैं.

बालों का झड़ना रोकने के 10 आसान घरेलू उपाय जानने के लिए देखें ये वीडियो:

https://youtu.be/VR7hnYQp40Q

Share this article