Close

समर स्पेशल: 4 बेस्ट थीम आइडियाज (Summer Special: 4 Best Theme Ideas)

Summer Special, 4 Best Theme Ideas समर में घर को अलग थीम देकर आप उसका लुक बदल सकती हैं. समर के लिए आप ये थीम ट्राई कर सकते हैं. फ्लोरल थीम Summer Special, 4 Best Theme Ideas समर में घर को फ्रेश लुक देने के लिए फ्लोरल थीम बेस्ट है. चाहे ख़ुद के लिए कपड़े ख़रीदने हों या घर के लिए डेकोर एक्सेसरीज़, गर्मियों में फ्लोरल थीम सभी को पसंद आती है. इस समर में आप भी अपने आशियाने को पिंक, लैवेंडर, यलो, एक्वा ब्लू जैसे सॉफ्ट कलर की फ्लोरल थीम से सजा सकती हैं. ये थीम आपके घर को फ्रेश और न्यू लुक देगी. क्या करें? फ्लोरल प्रिंट वाले कर्टन, बेडशीट, पिलो कवर, कुशन आदि से घर सजाएं. आप चाहें तो घर सजाने के लिए ताज़े फूलों का प्रयोग भी कर सकते हैं. सिट्रस थीम Summer Special, 4 Best Theme Ideas समर में घर को सजाने के लिए यलो, ऑरेंज, पीच जैसे सिट्रस कलर परफेक्ट हैं. सिट्रस थीम की ख़ासियत ये है कि इसके सारे कलर्स आपस में मेल खाते हैं. आप इन सारे कलर्स का इस्तेमाल करके अपने घर को सिट्रस थीम दे सकते हैं. क्या करें? यदि आपके घर की दीवारें व्हाइट या ऑफ व्हाइट कलर की हैं, तो आप सिट्रस कलर की होम डेकोर एक्सेसरीज़ से घर को सिट्रस थीम दे सकते हैं. घर में सिट्रस शेड के परदे, सोफा कवर, कुशन, बेडशीट आदि सजाकर भी आप घर को न्यू लुक दे सकते हैं. और भी पढ़ें: रंगों से दें अपने घर को स्मार्ट लुक   पेस्टल थीम Summer Special, 4 Best Theme Ideas सिट्रस थीम की तरह ही समर में पेस्टल थीम भी बहुत अच्छी लगती है. इससे घर फ्रेश और कूल नज़र आता है. यदि आप इस समर में अपने घर को पेस्टल थीम से सजा रहे हैं, तो इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि इस थीम के साथ डार्क कलर अच्छे नहीं लगते. अत: रंगों का चुनाव सोच-समझकर करें. क्या करें? पिंक, पीच, ऑलिव ग्रीन, लैवेंडर, लाइट ब्लू जैसे सॉफ्ट कलर्स से घर सजाएं. आप चाहें तो घर के हर कमरे को अलग कलर से सजा सकते हैं, लेकिन ऐसा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि घर का हर कमरा पेस्टल कलर से ही सजा हो. व्हाइट थीम Summer Special, 4 Best Theme Ideas हॉट समर में घर को कूल लुक देने के लिए व्हाइट थीम बेस्ट है. व्हाइट कलर की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इससे घर बड़ा नज़र आता है, घर को सॉफ्ट और फ्रेश लुक मिलता है. यदि आपका घर छोटा है, तो आपके लिए व्हाइट थीम बेस्ट है.व्हाइट कलर का दूसरा फ़ायदा ये है कि इसके साथ कोई भी कलर मैच हो जाता है, इसलिए आपको फर्नीचर या डेकोर एक्सेसरीज़ का चुनाव करते समय बहुत ज़्यादा सोचने-समझने की ज़रूरत नहीं पड़ती.  क्या करें? यदि घर में पेंटिंग कराने की सोच रहे हैं, तो व्हाइट कलर को प्राथमिकता दें. व्हाइट के साथ ऑलिव ग्रीन, यलो, एक्वा ब्लू जैसे सॉफ्ट कलर का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है. आप भी ये कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकते हैं. और भी पढ़ें: स्मार्ट होम डेकोर टिप्स

Share this article