Close

रंगों से दें अपने घर को स्मार्ट लुक (How To Decorate Your Home With Colours)

How To Decorate Your Home With Colours अगर आप अपने घर को फ्रेश लुक देना चाहते हैं, तो ले आइए कलरफुल फर्नीचर और होम डेकोर एक्सेसरीज़, ताकि रंग आपके घर में ही नहीं, आपकी ज़िंदगी में भी ख़ुशियां लाएं. कलरफुल एक्सेसरीज़ से सजा घर न केवल बोरिंग लाइफ में फ्रेशनेस का अहसास कराता है, बल्कि घर को फ्रेश लुक देता है. ब्राइट कलर्स एक्सेसरीज़ अगर आप मिनटों में अपने घर को फ्रेश और न्यू लुक देना चाहती हैं, तो घर को सजाने के लिए बोल्ड और ब्राइट कलर के होम डेकोर का सिलेक्शन करें. How To Decorate Your Home With Colours फ्लावर डेकोर घर को सजाने के लिए आप अर्टिफिशियल फूलों का प्रयोग भी कर सकती हैं. बाज़ार में ढेरों कलरफुल आर्टिफिशिल फ्लावर्स मिल जाएंगे. आप चाहें तो फूलों की बजाय कलरफुल फ्वालर पॉट भी चुन सकती हैं. इन दिनों निऑन कलर के फ्लावर पॉट काफ़ी पॉप्युलर हैं, आप इनका चुनाव भी कर सकती हैं. How To Decorate Your Home With Colours कैंडल्स का कमाल अपने सेंटर टेबल को स्टाइलिश लुक देने के लिए कलरफुल कैंडल्स का सिलेक्शन करें. बाज़ार मे डिफरेंट कलर, डिफरेंट शेप और फ्रेगरेंस वाले कैंडल्स मिलते हैं, जिनका सिलेक्शन आप अपनी चॉइस के अनुसार कर सकते हैं. How To Decorate Your Home With Colours और भी पढ़ें: टॉप 5 कलर थीम कलरफुल फर्नीचर टिपिकल टाइप के फर्नीचर ख़रीदने की बजाय लेटेस्ट डिज़ाइन वाले फर्नीचर ख़रीदें. आजकल बाज़ार में स्टाइलिश, नए-नए डिज़ाइन और कलर वाले फर्नीचर मिलते हैं, अपनी पसंद के अनुसार इनका चुनाव करें. How To Decorate Your Home With Colours डायनिंग आर्ट डायनिंग रूम को बोल्ड-ब्राइट लुक देने के लिए ब्राइट कलर का डायनिंग टेबल चुन सकती हैं या फिर लाइट कलर के डायनिंग टेबल को ब्राइट कलर के टेबल क्लॉथ, डिनर सेट, क्रॉकरी आदि से सजा सकती हैं. How To Decorate Your Home With Colours क्विक आइडियाज़ सोफा और कुर्सियों के कवर बदलकर भी आप अपने घर को ख़ूबसूरती से सजा सकती हैं. हां, कवर के लिए ब्राइट कलर का चुनाव करें, जो आपके आशियाने को रंगों से भर दें. How To Decorate Your Home With Colours विंडो ड्रेसिंग अगर आपके घर की दीवारें लाइट कलर की हैं, तो ब्राइट कलर के कर्टन का चुनाव करके आप अपने घर को रंगों से सजा सकती हैं. How To Decorate Your Home With Colours किड्स कॉर्नर बच्चों के कमरे को सजाने के लिए उनके पसंदीदा कलर, कार्टून कैरेक्टर, कलरफुल डेकोरेटिव आइटम्स को ध्यान में ज़रूर रखें. आप चाहें तो बच्चों को ही उनके रूम के डेकोर एक्सेसरीज़ चुनने को कह सकती हैं. और भी पढ़ें: क्या कहता है घर आपके बारे में? [amazon_link asins='B075P9S4P7,B071RWPD2N,B00K5NF92Q,B01M0TH5QM' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='813640d5-d9af-11e7-8b2f-73ec2e21b5d9']

Share this article