द कपिल शर्मा शो की मंजू सुमोना चक्रवर्ती इंडियन टेलीविज़न के कॉमेडी की दुनिया में काफ़ी मशहूर हैं. शो में वो कभी कपिल की पत्नी के रूप में नज़र आती हैं, तो कभी डॉ. गुलाटी की बेटी के तौर पर. आजकल वो बच्चा यादव की साली भूरी का किरदार निभा रही हैं. आपको बता दें कि कपिल शर्मा शो में सीधी-साधी हाउस वाइफ का किरदार निभानेवाली सुमोना रियल लाइफ में काफ़ी हॉट, सेक्सी और काफ़ी ग्लैमरस हैं.
कोरोना महामारी के चलते हर कोई अपने घरों में रहने को मजबूर है, ऐसे में टीवी एक्ट्रेस सुमोना भी वेकेशन के दिनों को याद कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि- इन लहरों, सूरज और रेत की याद आ रही है… इस थ्रोबैक फोटो में सुमोना ने टू पीस बिकिनी पहन रखी है, जिसमें वो बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं.
कुछ दिन पहले भी सुमोना ने अपनी एक बिकिनी पिक सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसे उनके फैन्स ने काफ़ी सराहा. आपको बता दें कि सुमोना सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं और रोज़ाना कुछ न कुछ अपने फैन्स से शेयर करती रहती हैं.
वैसे तो सुमोना कई टीवी शोज़ और फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं, पर उन्हें असली पहचान कपिल शर्मा शो से मिली. इस शो में कपिल की कपिल की पत्नी का उनका किरदार लोगों को काफ़ी पसंद आया था और आज भी सुमोना के वन लाइनर्स पब्लिक को काफ़ी पसंद आते हैं.
- अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: बेटी के कहने पर दोबारा शादी कर रही हैं, ‘जो जीता वही सिकंदर’ की हॉट एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi Reveals Her Daughter Pushed Her To Remarry And Settle In Life)