Close

उनके पति गोविंदा काम नहीं करते हैं- सुनीता आहूजा ने बताई नाराज़गी की वजह, कई महीनों से चली आ रही अनबन के पीछे ये कारण (Sunita Ahuja Is Upset With Her Husband Govinda For Not Working)

कई महीनों से गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (हर wife Sunita Aahuja) के बीच की अनबन की खबरें सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. यहां कि अफवाहें ये भी थी कि गोविंदा और सुनीता आहूजा तलाक ले रहे हैं. आखिरकार सुनीता आहूजा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. सुनीता आहूजा ने ये खुलासा किया कि आखिर वे अपने पति गोविंदा से इतना गुस्सा क्यों हैं?

सुनीता ने बताया है कि आखिर किस वजह से इस दोनों के बीच इतने ज्यादा मतभेद हुए। उन्हें अपने पति गोविंदा से इतना गुस्सा क्यों हैं. सुनीता ने बताया - गोविंदा ने ऐसी हरकतें की हैं जिसकी वजह से मैं उनसे नाराज़ हूं. मुझे उन पर इस बात का गुस्सा कि वह इतना अच्छा हीरो होने के बाद भी काम नहीं करता है. गोविंदा काम करे, तो कहां से कहां पहुंच सकता है. उसे खुद अपनी कीमत नहीं पता. मैं चाहती हूं कि वह खुद की कीमत जाने. उसे पता है कि वो शानदार एक्टर है.

सुनीता ने कहा - धरम जी ने 88 साल तक फिल्मों में काम किया. अमितजी अभी भी काम कर रहे हैं, तो आप क्यों नहीं करते हैं. उसकी इस बात पर मुझे बहुत गुस्सा आता है. लॉकडाउन के समय गोविंदा के पास ओटीटी का काम आया था. अच्छा पैसा भी मिल रहा था. लेकिन उसके दिमाग में ये गलतफहमी है कि मैं तो बड़े पर्दे का हीरो हूं, छोटे स्क्रीन पर कैसे काम कर सकता हूं? ऐसे करियर नहीं चलता है.

आजकल ओटीटी बड़े पर्दे से ज्यादा हिट चल रहा है। अच्छा खासा पैसा मिल रहा है. सब्जेक्ट अच्छा था, लेकिन वह काम करने के लिए राजी नहीं हुआ. मैं उनकी पत्नी हूं, मैं कभी ऐसा काम करने के नहीं बोलूंगी, जिससे उसका करियर या नाम खराब हो. ओटीटी पर सब लोग काम कर रहे हैं. मैं चाहती हूं वह भी अच्छा काम करे. बस मैं इसके लिए टोकती रहती हूं, वही बात उन्हें बुरी लगती है.

Share this article