सनी लियोन सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव रहती हैं और वो काफ़ी ऐक्टिविटीज़ भी करती रहती हैं. लॉक डाउन के इस दौर में लोगों की बोरियत दूर करने के लिए सनी लाई हैं इन्स्टग्रैम पर अपना चैट शो लाई हैं- ‘लॉक्ड अप विद सनी’. इसमें वो सिलेब्रिटी गेस्ट से ऑनलाइन चैट करती हैं और उनसे जुड़ी दिलचस्प बातों के बारे में फ़ैंस को पता चलता है.
इसी कड़ी में पहले एपिसोड में यू ट्यूब सेन्सेशन अनिशा दीक्षित इस शो का हिस्सा बनी, उसके बाद डब्बू रतनानी ने भी शो में शिरकत की और सुना है मदना करीमी भी इस शो का हिस्सा बनेंगी.
Link Copied