फिल्मों में अपनी हॉट अदाओं से सबके होश उड़ा देने वाली बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों अपने गाने थर्ड पार्टी का प्रमोशन कर रही हैं. इसी गाने का प्रमोशन करने सनी हाल ही में वाराणसी (Sunny Leone visits Varanasi) पहुंचीं. इस मौके पर पूर्व आईएस अभिषेक सिंह (IAS Abhishek Singh) भी उनके साथ थे. ये गाना सनी लियोनी और अभिषेक सिंह पर फिल्माया गया है.
इस मौके पर सनी लियोनी ने पिंक कलर का सलवार कमीज पहना था और पूरी तरह बनारसी रंग में रंगी नजर आईं. सिर पर पल्लू, माथे पर त्रिपुंड, हाथ में पूजा की थाली लिए सनी लियोनी पहले काशी विश्वनाथ बाबा के दरबार में (Sunny Leone seeks blessings at Kashi Vishwanath Temple) पहुंचीं, जहां उन्होंने अभिषेक सिंह के साथ पूरे भक्ति भाव से बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना की.
इसके बाद वो दशाश्वमेध घाट (Dashwashwamedh Ghat) पहुंचीं. वाराणसी के घाट पर पहुंचकर सनी लियोनी ने विधिवत मां गंगा का पूजन किया और गंगा आरती (Sunny Leone performs Ganga Aarti) में भी शामिल हुईं. वो लगभग एक घंटे तक वह दशाश्वमेध घाट पर मौजूद रहीं.
पूरी तरह बनारसी रंग में रंगी सनी लियोनी इस दौरान बनारस पहुंचकर भक्ति में लीन नजर आईं. इस दौरान उन्हें देखने के लिए फैंस की भी भीड़ उमड़ पड़ी. सनी अपने फैंस से भी मिलीं और उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाई. सनी के वाराणसी से वीडियो और फोटोज़ अब वायरल हो रहे हैं. सनी को देसी अवतार में देखकर फैंस खुश हो गए हैं.
वीडियो में एक्ट्रेस गंगा के किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच पूजा और गंगा आरती करती दिखाई दे रही हैं. सनी लियोन के साथ पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद सनी मीडिया से भी रूबरू हुईं. सनी लियोन ने वाराणसी से एक वीडियो भी शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "वाराणसी में गंगा आरती देखना सबसे अद्भुत अनुभव है."