
लैला (Laila) फिर आ रही है. इस बार लैला की अदाएं और भी मदहोश कर देने वाली हैं. लैला इतनी हॉट है कि
रईस शाहरुख खान भी सनी के फैन बन गए हैं. हम बात कर रहे हैं फिल्म
रईस में सनी लियोनी के आइटम नंबर की. फिल्म
रईस के ट्रेलर में एक झलक दिखाने वाली सनी ने अब अपना पूरा लुक टि्वटर पर शेयर किया है और शाहरुख खान के अंदाज़ में लिखा है
आ रही हूं...
साल 1980 में रिलीज़ हुई फिल्म
कुर्बानी के सुपरहिट गाने
लैला ओ लैला... को रीमिक्स करके
रईस में लिया गया है और
रईस की लैला बनी हैं सनी. सनी ने अपनी पिक्चर शेयर करते हुए ट्वीट किया है,
“लैला ओ लैला का हिस्सा बनकर ख़ुश हूं, सफ़र बस शुरू भर हुआ है. आ रही हूं...
https://twitter.com/SunnyLeone/status/810705427138826241
शाहरुख खान ने भी सनी की तारीफ़ करते हुए ट्वीट किया,
''शानदार! राम संपत और सनी लियोनी आपके लिए अतीत से एक धमाका लेकर आ रहे हैं.”
https://twitter.com/iamsrk/status/810730485609414656
फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने लिखा,
''ग्रेसफुली लैला, आएगी...नाचेगी.''
https://twitter.com/rahuldholakia/status/810714797163487233
ख़ैर सनी पहले भी शूट आउट एट वडाला में भी लैला बन कर लोगों का दिल लूट चुकी हैं. अब एक बार फिर लैला आ रही है अपने फैन्स का दिल जीतने के लिए. - प्रियंका सिंह