हर दिल में बसता है एक चांदहर नज़र का ख़्वाब है एक चांदकभी अदा से इठलाता कभी हया से पलकें झुकाता चांदकभी गेसुओं के साये से झांकता कभी कंगन-सा खनकता चांदफलक से ज़मीं तक हैं चांद की ही बातेंआज फिर पूरे शबाब पर है चांद...जी हां, फलक से झांकता चांद हर दिल के इतने क़रीब इसीलिए होता है, क्योंकि उसमें हम अपने महबूब का चेहरा देखते हैं, तभी तो चांद पर इतनी शेरो-शायरियां, इतने गीत लिखे गए हैं. 14 नवंबर, 2016 को एक बार फिर चांद अपने पूरे शबाब पर होगा, इसलिए प्यार करनेवालों के लिए ये तारीख़ बहुत ख़ास है. आप भी अपने चांद यानी अपनी प्रेमिका के साथ इस तारीख़ को और भी ख़ास, और भी यादगार बना सकते हैं. चलिए, हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी रोमांटिक बातें, जो आप और आपके चांद को और भी क़रीब ले आएंगी.रोमांटिक आइडियाज़
* सबसे पहले तो अपनी स्वीटहार्ट के लिए कोई ऐसा प्यारा-सा तोहफ़ा ख़रीदें, जिसे वो हमेशा अपने पास रखना चाहे.
* फिर चांदनी रात में किसी बीच या आउटडोर एंबियांस पर कैंडल लाइट डिनर प्लान करें. इसके लिए टेबल पहले ही बुक कर लें, ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न हो.
* हो सके तो अपनी प्रेमिका की पसंद का कोई गाना या फिर कोई भी रोमांटिक म्यूज़िक चला दें.
* अब ऐसे रोमांटिक माहौल में उसे वो प्यारा-सा तोहफ़ा देते हुए 'आई लव यू' कहें.
* उसे एहसास दिलाएं कि आपकी ज़िंदगी में वो कितनी ख़ास है.
* यकीन मानिए, आपका ये रोमांटिक अंदाज़ उसे इतना पसंद आएगा कि वो भी आपके प्यार में खो जाएगी.
- कमला बडोनी