‘दीया और बाती हम’ के सूरज पापा बन गए (Suraj of Diya Aur Bati Hum Became Father, Blessed With Baby Girl)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
लोकप्रिय टीवी सीरियल दीया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum) में सूरज (Suraj) का किरदार निभा चुके अनस राशिद (Anas Rashid) के घर खुशखबरी आई है. अनस राशिद पिता (Father) बन गए हैं. इस गुड न्यूज़ को अनस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. अनस ने अपना वीडियो शेयर करते हुए फैंस को बताया कि उनके घर कल बेटी (Daughter) पैदा हुई है. मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं. बेटी के आने से अनस की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने वीडियो में अपनी बीवी, परिवार और भगवान का शुक्रिया अदा किया है. अनस के इस वीडियो को अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं और लाइक कर चुके हैं. कई यूज़र्स मुबारकबाद भी दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BtxcSvyHFZs/?utm_source=ig_embed
आपको बता दें कि अनस राशिद और हिना इकबाल की शादी साल 2017 में हुई थी, हिना राशिद से 14 साल छोटी हैं.
काम की बात करें तो अनस आजकल सीरियल्स में नहीं दिख रहे हैं. इस बारे में पूछे जाने पर एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर वो अब किसान बन चुके हैं और अपने घर खेती कर रहे हैं. लेकिन अनस ये खेती शौकिया तौर पर नहीं कर रहे हैं बल्कि व्यावसायिक रूप से कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें खुशी है कि वे परिवार के साथ ज़्यादा समय बिता पाते हैं. ग़ौरतलब है कि अनस कहीं तो होगा, क्या होगा निम्मो का, पृथ्वीराज चौहान, और दीया और बाती हम में नज़र आ चुके हैं.