- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस भड़के ...
Home » सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ...
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस भड़के रणवीर सिंह पर, लगाया मजाक उड़ाने का आरोप, ट्विटर पर लिखा, पहले इंटेलिजेंट बनो (Sushant Singh Rajput Fans Take A Dig On Ranveer Singh Accused Of Making Fun Of The Late Actor)

सोशल मीडिया पर इन दिनों #BoycottBollywood #BoycottBingo NoSushantNoBollywood जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. इसका कारण है बिंगो का नया ऐड, जिसका सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स जमकर विरोध कर रहे हैं. इस ऐड में रणवीर सिंह एक्टिंग कर रहे हैं इसलिए सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. ये है पूरा मामला…
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस इसलिए भड़के रणवीर सिंह पर
बिंगो के इस ऐड में रणवीर सिंह एक्टिंग कर रहे हैं. इस ऐड में दिखाया गया है कि रणवीर सिंह से उनके रिश्तेदार पूछते हैं कि ‘आगे क्या प्लान्स हैं?’ इस पर रणवीर मोनोलॉग बोलते हैं, जिसमें ज्यादातर फिजिक्स और साइंस के टर्म्स हैं. रणवीर के इस मोनोलॉग से सुशांत के फैंस नाराज हो गए हैं और उन्होंने ट्विटर पर बिंगो के ऐड और रणवीर सिंह का विरोध करना शुरू कर दिया है. सुशांत के फैंस का कहना है कि रणवीर सिंह ने सुशांत का मजाक उड़ाया है. इसके अलावा कुछ फैंस ने रणवीर का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वो सुशांत की कॉपी कर रहे हैं, लेकिन वो सुशांत जैसे इंटेलिजेंट नहीं हैं.
When life gives you Singh, be like Sushant Singh not Ranveer Singh. 😉#RepublicRoar4SSR #BoycottBingo #NoSushantNoBollywood pic.twitter.com/l9ouHFYiOQ
— ₐₐₛₜₕₐ♡ || ᴊᴜꜱᴛɪᴄᴇ4ꜱꜱʀ🦋🌈 || (@Aaaaaaastha) November 19, 2020
They are insulting SSR 😡😡
— [email protected] 🇮🇳🇮🇳🚩🚩 (@Vaibhav26061434) November 19, 2020
dislike it 👎👎😤😤 #BoycottBingo#BoycottBingo#RepublicRoar4SSR#BoycottBollywood pic.twitter.com/W4O000Vrhf
A moron is talking about photon! #BoycottBingo#RepublicRoar4SSR pic.twitter.com/VTQWjQIMrA
— OneDNA🦋🌪️💫❤️ (@_whysofurious) November 19, 2020
सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, पर उनके फैन्स उन्हें भूले नहीं हैं. सुशांत के फैन्स उनके बारे में कुछ भी बुरा नहीं सुन सकते. सुशांत सिंह राजपूत को इन्साफ दिलाने की मुहिम में उनके फैन्स ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. इन दिनों बिंगो के ऐड ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स को भड़का दिया है और वे सोशल मीडिया पर जमकर इस ऐड और रणवीर सिंह का विरोध कर रहे हैं.
बिंगो के इस ऐड से शुरू हुए विवाद पर अभी तक रणवीर सिंह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हां, आईटीसी ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया जरूर दी है. उन्होंने स्टटेमेंट में कहा- ‘बिंगो के एड पर जिसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का मजाक उड़ाने का संदेश पोस्ट किया जा रहा है, वह बिल्कुल गलत है. इस तरह के गलत मैसेज जानबूझकर झूठ फैला रहे हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस तरह के शरारती पोस्ट के शिकार न हों. बिंगो के विज्ञापन की शूटिंग एक साल पहले अक्टूबर 2019 में हुई थी. बिंगो के लॉन्च में देरी की वजह से इसे इस साल प्रसारित किया जा रहा है. महामारी की वजह से यह देरी हुई है.’
अब देखना ये है कि इस पूरे मामले में रणवीर सिंह अपनी तरफ से कोई बयान देते हैं या नहीं. आपका बिंगो के इस ऐड के बारे में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.