sushma swaraj[/caption]
64 साल की सुषमा ने ट्वीट किया, दोस्तों आपको अपनी सेहत के बारे में एक जानकारी दे रही हूं. मैं किडनी फेल हो जाने के कारण एम्स में भर्ती हूं. इस समय मैं डायलिसिस पर हूं. मैं किडनी ट्रांसप्लांट के लिए परीक्षण करवा रही हूं. भगवान कृष्ण आशीर्वाद देंगे.
एम्स के सूत्रों ने जानकारी दी थी कि विदेशमंत्री की हालत स्थिर है. वह 20 साल से डायबिटीज़ मरीज़ रही हैं, इस कारण उनकी किडनी में दिक्कतें आ रही हैं. उनका डायलिसिस किया जा रहा है.फ सुषमा स्वराज पिछले सात नवंबर से ही एम्स में भर्ती हैं. वहां डॉक्टरों की एक उच्चस्तरीय टीम उनकी निगरानी कर रही है.
कार्डियो थोरैकिक सेंटर के हेड बलराम एरान की निगरानी में सुषमा स्वराज को कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है. सुषमा स्वराज इससे पहले अप्रैल में भी न्यूमोनिया और अन्य दिक्कतें के चलते एम्स में भर्ती किया गया था.
सुषमा स्वराज ने ख़ुद ट्वीट करके यह जानकारी दी कि उनकी किडनी फेल हो गई है.
https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/798744535782166528
Link Copied
