इन दिनों कोरोना ने सभी के मन में एक डर पैदा कर दिया है और बॉलीवुड भी इस इस से अछूता नहीं है. कोरोना क्राइसिसके चलते ही सुज़ैन ने भी रितिक रोशन के घर शिफ़्ट होने का फ़ैसला किया है ताकि बच्चों की बेहतर देखभाल हो सके. आपको बता दें कि सुज़ैन और रितिक का तलाक़ हुए काफ़ी अरसा हो गया लेकिन जब भी बच्चों की बात आती है तो येकपल अपनी पूरी ज़िम्मेदारी निभाता है. साथ में इन्हें घुमाने ले जाना, हॉलिडेज़ प्लान करना सब कुछ ये कपल बच्चों कीख़ुशी की ख़ातिर करता आया है और अब ये बड़ा फ़ैसला भी सुज़ैन ने बच्चों के लिए किया, क्योंकि बच्चे रितिक के साथ ही रहते हैं.
रितिक ने सोशल मीडिया पर फ़ैमिली हॉलिडे की एक पुरानी पिक भी शेयर की है जिसके ज़रिए उन्होंने सुज़ैन को थैंक यूकहा है
Corona Crisis: सुज़ैन ने बच्चों की ख़ातिर रितिक के साथ रहने का किया फ़ैसला (Hrithik Roshan & Sussanne Khan Decided To Move In Together Temporarily)
Link Copied