एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने जबसे अपने लव ऑफ लाइफ फहाद अहमद (Fahad Ahmad) संग कोर्ट मैरिज की है और अपनी शादी का एलान किया है, तब से वो लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर बनी हुई हैं. ट्रोलर्स ही नहीं कई दूसरे लोग भी स्वरा की इस शादी से भड़के हुए हैं और उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. अब स्वरा ने इन हेटर्स को अपने अंदाज़ में जवाब दिया है.
स्वरा भास्कर पिछले हफ्ते ही पोलिटिकल एक्टिविस्ट फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. स्वरा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके अलग अंदाज़ में शादी की न्यूज़ शेयर की थी, लेकिन इसके बाद से ही उन्हें लोगों की खूब खरी खोटी सुनना पड़ रहा है. लोग सूटकेस, फ्रिज जैसे कई शब्दों का इस्तेमाल करके धर्म परिवर्तन करने को लेकर उनकी खिंचाई कर रहे हैं. बेबाक- बिंदास स्वरा चुप बैठनेवालों में से नहीं हैं. इसलिए वो लोगों को ताबड़तोड़ जवाब दे रही हैं और अब उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके हेटर्स को करारा जवाब दिया है.
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने ट्विटर पर अपनी कोर्ट मैरिज की कई नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें कोर्ट मैरेज के बाद वे बेहद खुश नज़र आ रही हैं. कुछ तस्वीरों में वे फहाद को गले लगाते और जश्न मनाते भी दिख रही हैं. वहीं एक तस्वीर में फहाद को स्वरा की मां इरा भास्कर को गले लगाते हुए भी देखा जा सकता है.
ये तस्वीरें शेयर कर स्वरा हेटर्स को बताना चाह रही हैं कि वे चाहे जो कहें, वे इस शादी से बेहद खुश हैं. ये तस्वीरें शेयर करते हुए स्वरा ने ट्वीट किया, 'नफरत करने वाले: सूटकेस, फ्रिज, नाजायज, धर्मांतरण ब्लाह..ब्लाह.. ब्लाह.."
हालांकि स्वरा के इस ट्वीट पर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. नेटीजन्स उनके खूब मजे ले रहे हैं और ट्वीट के ज़रिए उन पर निशाना साध रहे हैं.
बता दें कि स्वरा और फहाद (Fahad Ahmad) अब आधिकारिक रूप से पति-पत्नी बन गए हैं. 16 फरवरी को स्वरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने और अपने पति वाले एक वीडियो के साथ शादी की न्यूज़ शेयर की थी. तभी से वो कई लोगों के निशाने पर हैं.