हल्दी सेरेमनी के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद की दिल्ली में बीते रविवार को मेहंदी और संगीत सेरेमनी थी. इन सेरेमनी की तस्वीरों और वीडियोज की कुछ झलकियां स्वरा ने अपने अपनी इंस्टा स्टोरीज में शेयर की हैं.
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज़ शुरू हो चुकी हैं. बीते रविवार को स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फहद अहमद के साथ अपने मेहंदी और संगीत सेरेमनी की खूबसूरत झलकियां शेयर की हैं. कपल की संगीत सेरेमनी में फोक सिंगर दीने खान ने लाइव परफॉर्म किया.
मेहंदी सेरेमनी के दौरान स्वरा ऑरेंज कलर के गोटापत्ती अनारकली ड्रेस में नज़र आई. इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने माथे पर बड़ा-सा मांग टीका और एयरिंग्स को पेअर किया. जबकि फहाद स्काई ब्लू कुरता पायजामा के साथ नेहरू जैकेट पहने हुए दिखे. स्वरा ने मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा, ''अपनी शादी की चाट खा रहे हैं.''
एक्ट्रेस ने सेरेमनी के लिए तैयार होने के साथ ही अपने मेकअप रूम की कुछ झलकियां भी शेयर की हैं.
ये सभी तस्वीरें और वीडियोज एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं.
इन में स्वरा ने अपनी और फहद की मेहंदी भी दिखाई. कपल की मेहंदी के बाद संगीत का दौर चला. एक्ट्रेस ने उस जगह की तस्वीर शेयर की है.
जहाँ पर म्यूजिकल परफॉरमेंस के लिए कलरफुल स्टेज बनाया था और कपल के बैठने की खूबसूरत जगह थी.
संगीत सेरेमनी के लिए स्वरा ने ग्रीन कलर की कढ़ाईदार लहंगा पहना था. फहाद ने भी स्वरा के ट्विनिंग करते हुए डार्क ग्रीन कलर का कुरता पायजामा पहना था.
संगीत सेरेमनी के दौरान स्वरा ने दीने खान का गाना गाते हुए एक वीडियो शेयर किया, साथ में कैप्शन लिखा, "रात की शुरुआत करने का क्या तरीका है."
इससे पहले, स्वरा भास्कर और फहद अहमद के हल्दी सेरेमनी की झलकियां सामने आई थीं, जिसे खुद स्वरा ने ही शेयर की थीं.