Close

स्वीट ट्रीट: कटोरी ब्राउनी (Sweet Treat: Katori Brownie)

बच्चों का मीठा खाने का मन है तो चलिए कुछ इंस्टेंट बनने वाली स्वीट डिश ट्राई करते हैं-

सामग्री:

  • आधा-आधा कप पिघला हुआ बटर, दूध और कोको पाउडर
  • 1-1 कप मैदा और शक्कर
  • आधा टीस्पून बेकिंग पाउडर
  • 1 टीस्पून कॉफ़ी पाउडर
  • चुटकी भर नमक
  • चॉकलेट सॉस
  • चॉकलेट सॉस बनाने के लिए: 10-12 टुकड़े चॉकलेट के, 2-3 टेबलस्पून गरम दूध-दोनों को मिक्स कर लें.

विधि:

  • बाउल में बटर, दूध और शक्कर को मिक्स करें.
  • कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, मैदा और कॉफ़ी पाउडर को अच्छी तरह मिक्स करें.
  • कटोरी पर तेल लगाकर चिकना कर लें.
  • सूखा मैदा बुरककर ग्रीस कर लें.
  • कटोरी में 3/4 भाग तक घोल डालें.
  • प्रीहीट पैन में कटोरी रखकर 20-25 मिनट तक बेक करें.
  • ठंडा करके ब्राउनी को कटोरी से निकाल लें.
  • चॉकलेट सॉस से गार्निश करके सर्व करें.

Share this article