टीवी के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबिता का किरदार निभानेवाली मुनमुन दत्ता भले ही जेठा लाल और गोकुल सोसायटी के लोगों की सबसे फेवरेट हैं, लेकिन फिलहाल तो उन पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और लोग उनसे इतने ज़्यादा नाराज़ हैं कि ट्विटर पर उनको अरेस्ट करने तक की मांग कर रहे हैं. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.
क्या है मामला?
दरअसल सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटोज से फैन्स का दिल जीतने वाली मुनमुन दत्ता ने हाल में ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है कि लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा है. हुआ यूं कि मुनमुन ने सोशल मीडिया हैंडल्स से वीडियो शेयर करके अपने फैन्स के साथ इंटरैक्शन कर रही थीं. इसी दौरान उन्होंने दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर दिया. बस फिर क्या था ये वीडियो देखने के बाद एक्ट्रेस की इस हरकत पर लोग आगबबूला हो गए और उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. बबीता जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और इसी के साथ उन पर लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा. जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के लिए लोगों ने खूब फटकार लगाई. बात इतनी बढ़ गई है कि लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर #ArrestMunmunDutta ट्रेंड करने लगा.
बबीता जी को मांगनी पड़ी माफ़ी
विवाद बढ़ता और लोगों का गुस्सा देख मुनमुन को अपनी गलती का एहसास हुआ. आखिरकार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने सबसे माफ़ी भी मांग ली. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- ‘मैं ये पोस्ट कल शेयर किए गए एक वीडियो के संदर्भ में लिख रही हूं, जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है. ऐसा मैंने किसी की भी इंसल्ट करने या फिर किसी को ठेस पहुंचाने की मंशा से नहीं कहा था. मेरी भाषा के अवरोध के कारण, मुझे उस शब्द का सही अर्थ नहीं पता था.’
हर जाति, पंथ या लिंग से हर एक व्यक्ति के प्रति मेरे मन में सम्मान है
उन्होंने इसी पोस्ट में आगे लिखा- ‘जब मुझे इसके बारे में बताया गया तो मैंने तुरंत ही वीडियो में से उस हिस्से को निकाल दिया. हर जाति, पंथ या लिंग से हर एक व्यक्ति के प्रति मेरे मन में सम्मान है और हमारे समाज या राष्ट्र में उनके योगदान को मैं स्वीकार करती हूं. मैं ईमानदारी से हर उस व्यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं जो उस शब्द के इस्तेमाल से अनजाने में आहत हुए हैं और मुझे उसके लिए खेद है.'
लोग कर रहे हैं अरेस्ट करने की डिमांड
लेकिन मुनमुन के माफी मांगने के बावजूद मामला ठंडा होता नहीं दिख रहा और लोग उनके खिलाफ़ एफआईआर करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है, इसलिए आयोग को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए और मुनमुन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए.
खबर लिखे जाने तक पता चला है कि मुनमुन दत्ता के खिलाफ हरियाणा में शिकायत दर्ज की गई है. मुनमुन दत्ता के खिलाफ जल्द एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई है.