पियानो बजाते हुए तैमूर की इस तस्वीर में उनका नवाबी नख़रा साफ तौर पर झलक रहा है और उनकी खास बात तो यह है कि अपनी क्यूटनेस से वो हर किसी का दिल बेहद आसानी से जीत लेते हैं.
हालांकि इससे पहले भी तैमूर अली खान, यश और रूही के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे चुके हैं. इन तीनों की तिकड़ी को देखकर तो ऐसा लगता है कि इनके बीच अभी से गहरी दोस्ती हो गई है.
मम्मी करीना को जब भी मौका मिलता है वो अपने बेटे तैमूर को लेकर करण जौहर के घर पहुंच जाती हैं, जहां तैमूर अपने दोस्तों यश और रूही के साथ खूब खेलते हैं. इन तीनों बच्चों की मस्ती भरी क्यूट तस्वीरें करण अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर भी करते रहते हैं.
/u
यह भी पढ़ें: Padman: अक्षय कुमार के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज, लगा स्क्रिप्ट चोरी का आरोप
[amazon_link asins='B075JC6Y4J,B0763N69KJ,B00NOVNXWY,B07968WSMS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='39a3c01b-0fb5-11e8-bdb8-ab3464b1da47']
Link Copied
